13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरी उपचुनाव : दो लाख 98 हजार 629 मतदाता करेंगे मतदान, कुल बूथ 199, सबसे अधिक नवाडीह प्रखंड में

दो लाख 98 हजार 629 मतदाताओं में से पुरुष मतदाता एक लाख 54 हजार 452, महिला मतदाता एक लाख 44 हजार 174 महिला मतदाता व तीन थर्ड जेंडर हैं. डुमरी विधानसभा क्षेत्र के गिरिडीह जिला अंतर्गत डुमरी प्रखंड में बूथों की कुल संख्या 199 है

डुमरी विधानसभा उपचुनाव में दो लाख 98 हजार 629 मतदाता मंगलवार को छह प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मंगलवार की सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. मतदान को लेकर राजनीतिक दलों के अलावा प्रशासनिक स्तर पर तैयारी की गयी है. उपचुनाव में छह प्रत्याशियों मैदान में हैं. इनमें ‘इंडिया’ गठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी, एनडीए समर्थित आजसू पार्टी प्रत्याशी यशोदा देवी, एआइएमआइएम प्रत्याशी अब्दुल मोबिन रिजवी और निर्दलीय प्रत्याशी कमल प्रसाद साहू, रोशन लाल तुरी व नारायण गिरि शामिल हैं.

उपचुनाव में 373 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. दो लाख 98 हजार 629 मतदाताओं में से पुरुष मतदाता एक लाख 54 हजार 452, महिला मतदाता एक लाख 44 हजार 174 महिला मतदाता व तीन थर्ड जेंडर हैं. इसमें, डुमरी प्रखंड में पुरुष मतदाता 82840, महिला मतदाता 76755, थर्ड जेंडर दो, नावाडीह में 52706 पुरुष मतदाता, 50031 महिला मतदाता तथा चंद्रपुरा प्रखंड में 18906 पुरुष व 17388 महिला मतदाता और एक थर्ड जेंडर है.

डुमरी विधानसभा क्षेत्र के गिरिडीह जिला अंतर्गत डुमरी प्रखंड में बूथों की कुल संख्या 199 है. वहीं, बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड में 129 तथा चंद्रपुरा प्रखंड मे मात्र 45 बूथ हैं. डुमरी प्रखंड में बूथ नंबर एक से 199, नावाडीह प्रखंड मे बूथ नंबर 200 से 328 और चंद्रपुरा प्रखंड में बूथ नंबर 329 से 373 हैं.

तीन महिला मतदान केंद्र व 10 मॉडल मतदान केंद्र :

इस उपचुनाव में तीन महिला मतदान केंद्र और 10 माॅडल मतदान केंद्र बनाये गये हैं. मतदान केंद्र संख्या 132, 272 और 344 को महिला मतदान केंद्र और बूथ नंबर 86, 87, 256, 257, 269, 270, 271, 341, 365 और 368 को माॅडल मतदान केंद्र बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें