18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dumri By-Poll: डुमरी उपचुनाव की मतगणना आठ सितंबर को, सुबह आठ बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती

डुमरी उपचुनाव के लिए मतदान मंगलवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. यहां 64.84 फीसदी वोटिंग हुई है. फिलहाल, डुमरी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. कल यानी आठ सितंबर को सुबह आठ बजे से ही वोटों की गिनती शुरू हो जायेगी.

Dumri Bypoll Counting: डुमरी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मतगणना पचंबा स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति के परिसर में शुक्रवार यानी आठ सितंबर को होगी. वज्रगृह के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के चलते खाली सीट पर हुए उपचुनाव में मंगलवार को वोट डाले गये. निर्वाचन आयोग के अनुसार, यहां 64.84 प्रतिशत वोटिंग हुई है. कैबिनेट मंत्री बेबी देवी समेत छह प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दावं पर है. इससे पूर्व मंगलवार को मतदान संपन्न होने के बाद देर रात तक सभी 373 बूथों की इवीएम वज्रगृह में जमा करायी गयीं.

14 राउंड में मतगणना का कार्य होगा पूरा

आरक्षी अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि बाजार समिति में वज्रगृह की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. मतगणना के दिन भी केंद्र पर कड़ी सुरक्षा रहेगी. वहीं डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि मतगणना के लिए 16 टेबल लगाये जायेंगे. एक टेबल इटीपीबीएस के लिए उपलब्ध होगा. एक आरओ का टेबल होगा, जिस पर पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. उन्होंने बताया कि 14 राउंड में मतगणना का कार्य पूर्ण हो जायेगा. इसके लिए 25 सहायक, 25 सुपरवाइजर और 25 माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति केंद्र के अंदर की जा रही है.

चुनाव के बाद राजनीतिक दल की नजर मतगणना पर

गिरिडीह. डुमरी उपचुनाव संपन्न होने के बाद अब राजनीतिक पार्टियां वोटिंग विश्लेषण में जुटी हुई हैं. बूथ कमेटी के सदस्यों व कार्यकर्ताओं से रुझानों की जानकारी ली जा रही है. साथ ही तटस्थ राजनीतिक विश्लेषकों से भी उनका विचार लिया जा रहा है. सभी राजनीतिक दलों के कार्यालयों में भी दिनभर इस बात पर चर्चा होती रही कि किसे कितना वोट मिलेगा.

मतगणना को लेकर हो रही तैयारी

आठ सितंबर को गिरिडीह बाजार समिति में मतगणना होगा. इसको लेकर ‘इंडिया’ गठबंधन व एनडीए की ओर से तैयारी की जा रही है. मतों की गिनती के दौरान कार्यकर्ताओं को काउंटिंग हॉल में भेजने का निर्णय लिया गया है. सभी का पास बनवाया जा रहा है. इन लोगों को संगठन की ओर से कई निर्देश भी दिये जा रहे हैं.

Also Read: VIDEO: डुमरी उपचुनाव के लिए I-N-D-I-A से प्रत्याशी बेबी देवी ने डाला वोट, कहा- जनता करेगी जीत का फैसला

इवीएम में बंद है छह प्रत्याशियों का भाग्य

उपचुनाव में छह प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में बंद है. इनमें ‘इंडिया’ समर्थित झामुमो प्रत्याशी सह मंत्री बेबी देवी, एनडीए समर्थित आजसू पार्टी प्रत्याशी यशोदा देवी, एआइएमएआइ के अब्दुल मोबिन रिजवी, निर्दलीय प्रत्याशी कमल प्रसाद साहू, नारायण गिरि व रोशन लाल तुरी शामिल हैं.

बता दें कि मतदान वाले दिन I-N-D-I-A (जेएमएम) की प्रत्याशी बेबी देवी ने कहा था जनता का जो फैसला होगा वह 8 सितंबर को आएगा. वह स्वर्गीय जगन्नाथ महतो के कार्यों को पूरा करेंगी साथ ही जनता का आशीर्वाद भी उन्हें मिलेगा. वहीं, एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी ने कहा था कि जनता विकास के नाम पर मुझे मतदान करेगी, मेरी जीत पक्की है. अब देखना है कि इस सीट पर किसकी जीत होती है और किसकी हार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें