डुमरी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गयी है. कुल 14 राउंड की मतगणना में छह प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. मुख्य मुकाबला झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी और आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी के बीच है. इस चुनाव परिणाम पर इंडिया और एनडीए गठबंधन के दिग्गज नेताओं की नजर होगी.
गिरिडीह में मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मतगणना के दौरान चुनाव आयोग और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहेंगे. राजनीतिक दलों ने अपने स्तर से विशेष तैयारी की है. पार्टी के कार्यकर्ता मतगणना के दौरान काउंटिंग हॉल में मौजूद रहेंगे. इन्हें सुबह छह बजे तक गिरिडीह बाजार समिति पहुंचने का निर्देश दिया गया है.
डुमरी विधानसभा उप चुनाव के मतों की गिनती शुक्रवार को होगी. मतगणना के दौरान सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया कि मतगणना कार्य सुगमतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण कराने हेतु विभिन्न स्थलों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
मतगणना के दौरान प्रतिनियुक्त सभी मतगणना कर्मी एवं प्रतिनियुक्त पुलिस बल को 06:00 बजे सुबह तक कृषि उत्पादन बाजार समिति पचंबा स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है. आठ बजे से मतगणना का काम शुरू होगा. वज्रगृह सुबह 06:45 बजे खोला जायेगा. इसलिए मतगणना कार्य की तैयारी आठ बजे के पूर्व समाप्त कर लें, ताकि मतगणना आठ बजे शुरू हो सके.
सुरक्षा एवं विधि- व्यवस्था के लिए अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. सदर एसडीओ विशालदीप खलको वरीय दंडाधिकारी के प्रभार में रहेंगे. वहीं, एसडीपीओ सदर अनिल कुमार सिंह को वरीय पुलिस पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. बाजार समिति के प्रागंण में स्थापित मतगणना हॉल, वज्रगृह एवं मीडिया सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल इ/190 बटालियन की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके संपूर्ण प्रभार में खोरीमहुआ के एसडीओ मनोज कुमार रहेंगे.
इसके अतिरिक्त मतगणना हॉल के पीछे तालाब के पास दंडाधिकारी एनआरइपी के कनीय अभियंता नागेंद्र किस्कू व मतगणना हॉल के प्रवेश द्वार के बीच दंडाधिकारी के रूप में पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल एक के सहायक अभियंता मनीष कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है. बाजार समिति भवन के बाहरी भाग के सुरक्षा लिए सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
पचंबा थाना गेट से पहले मोड़ के पास दंडाधिकारी ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के जेई जितेंद्र नाथ महतो, पचंबा थाना के पीछे दंडाधिकारी पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल एक के जेई बबलू हांसदा को, मिशन मैदान जाने वाली सड़क मोड़ के पास डांडीडीह मैदान में पार्किंग व्यवस्था हेतु पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल एक के सहायक अभियंता शुभाशीष दास, शहरी क्षेत्र में विधि-व्यवस्था एवं यातायात नियंत्रण हेतु गश्ती दल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसी प्रकार विशप पब्लिक स्कूल के मैदान में पार्किंग स्थल पर सअनि मृत्युंजय कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
बाहरी सुरक्षा गश्ती और शहरी स्टेटिक बलों के संपूर्ण प्रभार में पुलिस निरीक्षक अजय कुमार की प्रतिनियुक्त किया गया है. संपूर्ण मतगणना भवन आदि का एंटी-सबोटेज की जांच पुलिस उपाधीक्षक, विशेष शाखा, गिरिडीह करेंगे. बाजार समिति (पचंबा मतगणना स्थल की ओर) में आने वाले तीन मुख्य मार्गों पर वाहनों को नियंत्रण करने हेतु बनाये बैरियर पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
पचंबा हाइस्कूल बैरियर से लेकर ड्रॉप गेट तक सअनि इमानुएल केरकेट्टा, पचंबा रानीखावा रोड बैरियर से लेकर पचंबा-गिरिडीह मुख्य मार्ग तक सअनि अरविंद कुमार, गिरिडीह-पचंबा रोड (बोड़ो के पास) बैरियर से बाजार समिति ड्रॉप गेट तक सअनि कुशल टोप्पो की प्रतिनियुक्ति की गई है. मतदान परिणाम घोषित किए जाने के उपरांत प्रत्याशियों के सर्मथक द्वारा विजय जुलूस व अन्य प्रदर्शन के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण हेतु बड़ा चौक, पदम चौक, मुस्लिम बाजार, भंडारीडीह, नटराज चौक एवं साह मार्केट पर स्टैटिक दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनात रहेंगे. पचंबा बाजार बाहरी क्षेत्र में अग्निशमन वाहन, दंगारोधी वाहन, आशु गैस दस्ता के प्रभार में पुलिस केंद्र के पुलिस निरीक्षक भिखारी राम को नियुक्त की गई है. जिला नियंत्रण कक्ष को निर्देश दिया गया है कि चौक-चौराहों की अधिष्ठापित सीसीटीवी कैमरा को जांच कर पैनी नजर रखेंगे.