डुमरी विधानसभा उपचुनाव: इंडिया और एनडीए गठबंधन का प्रचार तेज, दो-तीन दिग्गजों के बीच होगा मुख्य मुकाबला
दो व तीन सितंबर को मुख्यमंत्री समेत मंत्री चंपई सोरेन, हफीजुल अंसारी, आलमगीर आलम, मिथिलेश ठाकुर, बन्ना गुप्ता व बादल भी अगल-अलग क्षेत्रों में अभियान चलायेंगे.
डुमरी विधानसभा उपचुनाव के प्रचार अभियान का अब आखिरी दो दिन बचा हुआ है. इन दो दिनों में झामुमो की प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में पूरा जोर लगायेगा इंडिया गठबंधन. दो सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दोबारा प्रचार अभियान में शामिल हो सकते हैं. वहीं इंडिया गठबंधन के सभी मंत्री व विधायक भी इसमें जुटेंगे. झामुमो के एक नेता ने बताया कि अमूमन प्रतिदिन पार्टी के सभी मंत्री रहते ही हैं. गठबंधन के सभी सहयोगी दल के नेता भी निरंतर अभियान में लगे हुए हैं.
पर आखिरी दो दिनों में विधानसभा क्षेत्र की हर पंचायत, हर प्रखंड में अभियान तेज होगा. दो व तीन सितंबर को मुख्यमंत्री समेत मंत्री चंपई सोरेन, हफीजुल अंसारी, आलमगीर आलम, मिथिलेश ठाकुर, बन्ना गुप्ता व बादल भी अगल-अलग क्षेत्रों में अभियान चलायेंगे. इनके अलावा विधायक सुदीव्य कुमार सोनू, कुमार जयमंगल, सविता महतो, इरफान अंसारी, विनोद सिंह, मथुरा महतो, दीपिका पांडेय, अंबा प्रसाद भी अलग-अलग इलाकों में रहेंगे. पार्टी के प्रमुख नेता भी अभियान को गति देंगे. इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, बंधु तिर्की, केशव महतो कमलेश, झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय, फागू बेसरा समेत दर्जनों नेता अभियान चलायेंगे.
तीन सितंबर रोड शो की संभावना :
तीन सितंबर को मुख्यमंत्री डुमरी में रोड शो भी कर सकते हैं. हालांकि यह अभी तय नहीं है. सीएम के कार्यक्रम के अनुरूप इसे तय किया जायेगा.
डुमरी में आज भाजपा के तीन पूर्व सीएम की सभा
रांची/गिरिडीह. आजसू पार्टी प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए शनिवार को भाजपा के तीन पूर्व मुख्यमंत्री क्षेत्र का दौरा करेंगे. तीनों मुख्यमंत्री विभिन्न मंडलों में चुनाव प्रचार करेंगे. इस दौरान नुक्कड़ सभा को भी संबोधित करेंगे. शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास डुमरी मंडल, पूर्व सीएम सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा निमियाघाट मंडल व पूर्व सीएम सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी नावाडीह मंडल में एनडीए समर्थित प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में प्रचार करेंगे.