13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरी उपचुनाव : केंद्र व राज्य सरकार पर भड़के असददुद्दीन ओवैसी, कहा- मुस्लिम समुदाय के साथ हो रहा अत्याचार

एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद असददुद्दीन ओवैसी डुमरी पहुंचे. इस दौरान पार्टी प्रत्याशी मोबिन रिजवी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. कहा कि दोनों सरकार मुस्लिमों का भला नहीं कर सकती है. इस कारण इससे सतर्क रहने की जरूरत है.

Dumri By-election: डुमरी विधानसभा उपचुनाव में एआईएमआईएम के प्रत्याशी मोबिन रिजवी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद असददुद्दीन ओवैसी डुमरी पहुंचे. इस दौरान एमआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ ओवैसी का स्वागत किया. इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने केंद्र और राज्य दोनों ही सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए दोनों ही सरकार पर मुसलमानों के साथ अत्याचार करने का आरोप लगाया.

बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

ओवैसी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ जहां कांग्रेस मुहब्बत की दुकान खोलने की बात करती है, तो दूसरी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को चौकीदार बताते हैं, लेकिन ये कैसा चौकीदार है जिसके रहते हुए चीन ने देश की जमीन पर कब्जा कर लिया और चौकीदार सोते रह गये. कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के नेता उन्हें भड़काऊ भाषण देने वाला नेता बताते हैं, मैं ये बता देना चाहता हूं कि अगर मुस्लिमों के बच्चों की हत्या के विरोध में बोलना भड़काऊ भाषण देना है, तो मैं हमेशा भड़काऊ भाषण दूंगा.

Also Read: VIDEO: बेबी देवी के पक्ष में सीएम हेमंत सोरेन की चुनावी सभा, विपक्ष से सतर्क रहने की अपील

योगी सरकार के कारनामे का किया जिक्र

ओवैसी ने कहा कि यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार है. हाल में वहां एक स्कूल में शिक्षिका द्वारा सात साल के मासूम बच्चे की पिटाई करवाई गई. वह भी बच्चे से. मारपीट सिर्फ इसलिए की गई क्योंकि वह बच्चा होमवर्क करके नहीं गया था. इतना ही नहीं पुलिस- प्रशासन बच्चे के अभिभावक को माहौल खराब होने की दुहाई देने की बात कहकर मामले को रफा – दफा करने में जुटे हुए हैं. कहा कि अगर माहौल खराब होता है, तो होने दीजिए. अपने बच्चों के लिए माहौल खराब करना पड़े, तो कीजिये.

राज्य में 60 – 40 नाय चालतो

इसके अलावे ओवैसी ने राज्य सरकार पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि हेमंत सोरेन कहते हैं कि 60-40, लेकिन राज्य में 60 – 40 नाय चालतो. राज्य सरकार पर जमकर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां के सीएम घूम- घूमकर यह कह रहे हैं कि राज्य में मॉब लिंचिंग नहीं हो रही है, तो फिर रामगढ़, रांची, गढ़वा और गिरिडीह में मुस्लिमों के बच्चों को मवेशी चोरी के नाम पर कौन पीट- पीट कर मारा है.

Also Read: डुमरी उपचुनाव :1932 खतियान के नाम पर हेमंत सोरेन कर रहे राजनीति, बोले पूर्व सीएम रघुवर दास

गिरिडीह विधायक पर भी साधा निशाना

उन्होंने गिरिडीह विधायक पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भेड़िया कहना जरूर भारी पड़ेगा, तब आगामी चुनावों में परिणाम सामने आयेगा. देश की हालात बदलने के लिए तीसरे विकल्प की खोज करना है, तभी देश आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि तीसरे मोर्चे का नेता तेलंगाना के सीएम होंगे.

पीएम मोदी पर भी साधा निशाना

ओवैसी ने कहा की नरेंद्र मोदी देश के नहीं, बल्कि आरएसएस के प्रधानमंत्री हैं और यह सोचते हैं कि देश के मुसलमान इनके रहमोकरम पर चले. कहा कि नरेंद्र मोदी यह जान ले कि आप हमलोगों पर जितनी गोलियां चलानी है चला लो, हम अपने सिद्धांतों पर ही चलेंगे, न कि आपके कहने पर. कहा कि जितनी गोलियां मारनी है मार लो, आपकी गोली खत्म हो जाएगी लेकिन हमारी सोच कभी नहीं बदलेगी.

Also Read: डुमरी उपचुनाव :मंत्री चंपई सोरेन व पूर्व विधायक ममता देवी का जनसंपर्क अभियान,बेबी देवी के पक्ष में वोट की अपील

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें