बेरमो, राकेश वर्मा: 1977 के बाद से अब तक हुए विधानसभा चुनाव में डुमरी विधानसभा सीट से चार बार कांग्रेस प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा चुके हैं. 1985 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इस सीट पर रामदेव यादव को अपना प्रत्याशी बनाया था. रामदेव यादव कुल 3,174 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे. इसके बाद 1995 में इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मकसूद आलम ने चुनाव लड़ा था. मकसूद आलम ने यहां अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज करायी थी तथा दूसरे स्थान पर रहे थे. कांग्रेस प्रत्याशी को 23,808 मत प्राप्त हुआ था, जबकि इस चुनाव में जीत दर्ज करने वाले झामुमो के शिवा महतो को 36,408 वोट मिले थे.
बेबी देवी व यशोदा देवी समेत 8 प्रत्याशी कर चुके नामांकन दाखिल
डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए आईएनडीआईए गठबंधन की ओर से झामुमो प्रत्याशी के रूप में उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी, एनडीए गठबंधन की ओर से आजसू पार्टी की प्रत्याशी यशोदा देवी, निर्दलीय रोशनलाल तुरी, झारखंड पीपुल्स पार्टी के बैजनाथ महतो, निर्दलीय लैलुन निशा, नावाडीह के बिरनी निवासी कमल प्रसाद साहू, एआइएमआइएम पार्टी से इसरी बाजार स्थित हुसैन नगर निवासी अब्दुल मोबिन रिजवी और बोकारो जिले के जुनौरी निवासी नारायण गिरि ने पर्चा दाखिल किया है. नाम वापसी की आखिरी तारीख 21 अगस्त 2023 है. पांच सितंबर 2023 को मतदान (वोटिंग) होगा. इसके बाद आठ सितंबर को मतगणना (काउंटिंग) होगी.
समता पार्टी प्रत्याशी लालचंद महतो तीसरे स्थान पर
तीसरे स्थान पर समता पार्टी प्रत्याशी लालचंद महतो रहे थे, जिन्हें 19,698 मत मिले थे. इसके बाद 2000 के विधानसभा चुनाव में फिर कांग्रेस ने मकसूद आलम को पार्टी प्रत्याशी बनाया. इस चुनाव में मकसूद आलम तीसरे स्थान पर रहे. उन्हें कुल 14,498 मत प्राप्त हुआ, जबकि जदयू प्रत्याशी लालचंद महतो ने जीत दर्ज की थी.
Also Read: झारखंड: डीजीपी के आदेश के बाद भी थम नहीं रहे अपराध, बेखौफ अपराधी रांची में वारदातों को दे रहे अंजाम
समता पार्टी के टिकट पर पहली बार चुनाव लड़े थे जगरनाथ महतो
समता पार्टी के टिकट पर पहली दफा डुमरी विधानसभा का चुनाव लड़ रहे दिवंगत जगरनाथ महतो दूसरे स्थान पर रहे थे, जिन्हें कुल 21,361 मत मिला था. डुमरी विधानसभा से दो बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले मकसूद आलम ने 1990 का विधानसभा चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ा था तथा तीसरे स्थान पर रहकर कुल 13,760 वोट लाया था.
2014 में भाकपा माले से चुनाव लड़े थे मकसूद आलम
इसके बाद 2014 के चुनाव में मकसूद आलम भाकपा माले के प्रत्याशी बनाये गये तथा 14वें स्थान पर रहे. उन्हें मात्र 959 मत मिला. वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की और से वकील प्रसाद महतो प्रत्याशी बनाये गये. वकील प्रसाद महतो सातवें स्थान पर रहे तथा उन्हें कुल 2,286 मत प्राप्त हुआ.
2019 के विधानसभा चुनाव में तीन मुस्लिम प्रत्याशी थे
2019 के विधानसभा चुनाव में तीन मुस्लिम प्रत्याशियों ने भाग्य अजमाया था. जिसमें एआइएमआइएम प्रत्याशी मौलाना मोबिन रिजवी, झाविमो प्रत्याशी मो शमशुद्दीन तथा पीएसपी प्रत्याशी मो अहमद ने चुनाव लड़ा था. इसमें एआइएमआइएम प्रत्याशी मौलाना मोबिन रिजवी को 24,132 मत, झाविमो प्रत्याशी मो शमशुद्दीन को 1283 मत तथा पीएसपी प्रत्याशी मो अहमद को 557 मत प्राप्त हुआ था. इस बार पुन: मौलाना मोबिन रिजवी बतौर एआइएमआइएम प्रत्याशी चुनावी मैदान में है, जबकि 2014 के विधानसभा चुनाव में मोबिन रिजवी जदयू के प्रत्याशी थे तथा तीसरे स्थान पर रहते हुए कुल 16730 मत प्राप्त किया था.