डुमरी उपचुनाव : गिरिडीह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न सेल का किया गठन, प्रशासनिक सक्रियता भी बढ़ी
डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर गिरिडीह जिला प्रशासन भी रेस है. इस दौरान डीसी ने विभिन्न कोषांगों का गठन किया है, ताकि इस उपचुनाव को शाांतिपूर्ण संपन्न कराया जा सके. वहीं, एसपी ने मधुबन व निमियाघाट थाना में पड़ने वाले संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों का जायजा लिया.
Jharkhand News: डुमरी विधानसभा उपचुनाव के सफल संचालन के लिए गिरिडीह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने विभिन्न कोषांगों (सेल) का गठन कर अधिकारियों व सहयोगी पदाधिकारियों को पदस्थापित किया है. साथ ही उन्हें कई दायित्व भी सौंपे हैं. डीसी ने संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ जिम्मेदारी का निर्वहन की बात कही है. कहा कि इसका उद्देश्य निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराना है.
कार्मिक कोषांग : गिरिडीह डीसी ने सहायक समाहर्ता सह सहायक दंडाधिकारी दीपेश कुमार को कार्मिक कोषांग का वरीय पदाधिकारी बनाया है. वहीं, बगोदर- सरिया के एसडीओ कुंदन कुमार इस कोषांग के नोडल पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी विकास कुमार प्रभारी पदाधिकारी व डीएसई विनय कुमार सहयोगी पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक कौशिक अप्पू व प्रशासी अधिकारी अनूप कुमार को प्रतिनियुक्त किया है. इस कोषांग से मतदान कर्मियों की आवश्यकता व उपलब्धता का आकलन किया जायेगा. साथ ही जिले में पदस्थापित राज्य एवं केंद्र सरकार के कार्यालय, सार्वजनिक उपक्रम, स्थानीय निकायों में पदस्थापित पदाधिकारियों, कर्मियों की सूची प्राप्त करना एवं अपनी देखरेख में कंप्यूटर कोषांग में प्रविष्टि का कार्य संपादित कराना होगा.
Also Read: डुमरी उपचुनाव : बोकारो के ऊपरघाट में कभी गूंजती थी नक्सलियों की गोलियां, अब शांति से होता है मतदान
कंप्यूटर कोषांग : सहायक समाहर्ता दीपेश कुमार को कंप्यूटर कोषांग का वरीय पदाधिकारी बनाया गया है. वहीं, बगोदर- सरिया के एसडीओ कुंदन कुमार नोडल पदाधिकारी बनाये गये हैं. जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी मनीष मोहन को प्रभारी पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी विकास आनंद व संग्राम मुर्मू सहायक पदाधिकारी, परिक्ष्यमान उप समाहर्ता मनोज कुमार चौरसिया को प्रतिनियुक्त किया गया है. यह कोषांग कर्मियों का डाटा बेस तैयार करेगा.
आपूर्ति कोषांग : आपूर्ति कोषांग के वरीय सह नोडल पदाधिकारी डीएसओ गुलाम समदानी होंगे. डीडब्ल्यूओ जयप्रकाश मेहरा प्रभारी पदाधिकारी व जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक जगरनाथ दास इस काेषांग के सहयोगी पदाधिकारी होंगे. इस कोषांग का मुख्य कार्य आपूर्ति की गयी सामग्री को मतदान केंद्र में लगाना है.
Also Read: डुमरी उपचुनाव : 1972 में बेरमो से नावाडीह को काट कर व डुमरी में शामिल कर बना था नया विधानसभा क्षेत्र
इवीएम व वीवीपैट कोषांग : खोरीमहुआ के एसडीओ मनाेज कुमार को ईवीएम व वीवीपैट कोषांग का वरीय पदाधिकारी बनाया गया है. डीएसओ गुलाम समदानी को इस कोषांग में प्रतिनियुक्त किया गया है. एलआरडीसी सत्य प्रकाश, कार्यपालक दंडाधिकारी रणवीर कुमार, जिला उद्याान पदाधिकारी वरुण देव, यूआईडी के डीपीओ अमित कुमार सिंह व ई- डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सूर्या सरकार काे सहयोगी पदाधिकारी बनाया गया है. इस काेषांग का काम इवीएम व वीवीपैट पंजी का अद्यतनीकरण करना होगा.
प्रशिक्षण कोषांग : जिला भू-अर्जन पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी होंगे. डीईओ नीलम आईलिन टोप्पो इस कोषांग की नोडल पदाधिकारी होंगी. डीएसई विनय कुमार को प्रभारी पदाधिकारी व सहयोगी पदाधिकारी एपीओ अभिनव कुमार सिन्हा होंगे. इस कोषांग का मुख्य काम मास्टर ट्रेनर को चिह्नित कर प्रशिक्षित किया जाना है. डीटीओ शैलेश कुमार प्रियदर्शी वाहन कोषांग के वरीय व नोडल पदाधिकारी होंगे. सहयोगी पदाधिकारी एमवीआइ रंजीत मरांडी, खनन निरीक्षक अभिजीत मजूमदार, समग्र शिक्षा अभियान के जेई अरविंद कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी मुजाहिद अंसारी होंगे. इस कोषांग का काम वाहनों के आगमन एवं निर्गमन को सुव्यवस्थित करना तथा उनका रिकार्ड रखना है.
Also Read: डुमरी उपचुनाव : बोकारो व गिरिडीह में आदर्श आचार संहिता लागू, वोटर कार्ड नहीं रहने पर कैसे करें वोट
स्वीप कोषांग : सहायक समाहर्ता दीपेश कुमारी स्वीप कोषांग की वरीय पदाधिकारी होंगी. सदर एसडीओ विशालदीप खलखो इस कोषांग के नोडल पदाधिकारी. प्रभारी पदाधिकारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम व कार्यपालक दंडाधिकारी संग्राम मुर्मू को प्रतिनियुक्त किया गया है. सहयोगी पदाधिकारी परिक्ष्यमान उप समाहर्ता खाेपलाल राम एवं मनोज कुमार चौरसिया होंगे. इस कोषांग का मुख्य काम आयोग के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत कार्य योजना तैयार करना एवं इसका क्रियान्वयन कराना तथा मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करना है.
विधि व्यवस्था कोषांग : सदर एसडीओ विशालदीप खलको विधि व्यवस्था कोषांग के वरीय सह नोडल पदाधिकारी होंगे. इस कोषांग में जिला गोपनीय शाखा के प्रभारी पदाधिकारी विकास आनंद व उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत डांग को प्रतिनियुक्त किया गया है.
Also Read: झारखंड : डुमरी विधानसभा उपचुनाव की बजी डुगडुगी, 5 सितंबर को वोटिंग, 8 को काउंटिंग
आदर्श आचार संहिता कोषांग : सदर एसडीओ विशालदीप खलको आदर्श आचार संहिता कोषांग के वरीय सह नोडल पदाधिकारी होंगे. इस कोषांग में प्रभारी पदाधिकारी कार्यपालक दंडाधिकारी रणवीर कुमार व सहयोगी पदाधिकारी के रूप में परिक्ष्यमान समाहर्ता खोपलाल राम होंगे. इस कोषांग का मुख्य काम आदर्श आचार संहिता, संपत्ति विरूपण अधिनियम, पोस्टर पंपलेट मुद्रण पर नियंत्रण रखना होगा.
प्रेक्षक कोषांग : उप नगर आयुक्त स्मृता कुमारी प्रेक्षक कोषांग की वरीय सह नोडल पदाधिकारी होंगी. प्रभारी पदाधिकारी कार्यपालक दंडाधिकारी संग्राम मुर्मू व सहयोगी पदाधिकारी परिक्ष्यमान उप समाहर्ता मनोज कुमार चौरसिया होंगे. इसका मुख्य काम आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त सामान्य एवं कार्य प्रेक्षकों के लिए आवास, परिवहन एवं अन्य व्यवस्था का कार्य करना होगा.
मीडिया सह सोशल मीडिया कोषांग : उप नगर आयुक्त स्मृता कुमारी मीडिया सह सोशल मीडिया कोषांग के वरीय पदाधिकारी होंगी. इस काेषांग की प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम व सहयोगी पदाधिकारी जिला सहकारिता पदाधिकारी अश्विनी कुमार ओझा होंगे. इस कोषांग का मुख्य काम प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया से समन्वय स्थापित कर संबंधित पदाधिकारी के निर्देशानुसार चुनाव से संबंधित जानकारी देना एवं समय- समय पर पत्रकार सम्मेलन का आयोजन करना होगा. मतदान के दिन व मतगणना परिसर में प्रवेश के लिए मीडिया कर्मियों का पहचान पत्र निर्गत करना होगा.
शराब निगरानी कोषांग : उत्पाद अधीक्षक महेंद्र देव सिंह शराब निगरानी कोषांग के नोडल सह प्रभारी पदाधिकारी होंगे. उत्पाद कार्यालय के दिलीप कुमार राम व मो. कमरूद्दीन दफ्तरी प्रतिनियुक्त किया गया है.
अभ्यर्थी व्यय लेखा कोषांग : जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी को अभ्यर्थी व्यय लेखा कोषांग के वरीय सह नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. प्रभारी पदाधिकारी के रूप में कोषागार पदाधिकारी अनंत कुमार मिश्रा को प्रतिनियुक्त किया गया है. सहयोगी पदाधिकारी राज्य कर पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार व जितेंद्र कुमार महतो, वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी दिलीप कुमार साव होंगे. इसका मुख्य काम चुनाव संपन्न होने के उपरांत चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल व्यय विवरणी विहित प्रपत्र में समस्या प्राप्त कर जिला निर्वाचन शाखा गिरिडीह को उपलब्ध कराना है.
Also Read: डुमरी उपचुनाव : राजनीतिक दलों की सरगर्मी बढ़ी, बोकारो जिला प्रशासन ने कई कलस्टरों का किया निरीक्षण
दिव्यांग कोषांग : जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम को दिव्यांग कोषांग का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. प्रभारी पदाधिकारी सहायक निदेशक कौशिक अप्पू, सहायक पदाधिकारी बाल संरक्षण पदाधिकारी जीतू कुमार होंगे. इस कोषांग का मुख्य काम सभी दिव्यांग योग्य व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज है या नहीं इसकी जांच करना है.
एसपी ने संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों का किया निरीक्षण
एसपी दीपक कुमार मधुबन व निमियाघाट थाना में पड़ने वाले कई अतिसंवेदनशील बूथ का जायजा लिया. उन्होंने निमियाघाट थाना क्षेत्र के माटीयोबेड़ा, तेलियाटुंडा और बेलाटांड़ में अतिसंवेदनशील बूथ का निरीक्षण किया. बूथों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का निर्देश दिया. इसके बाद एसपी ने कई कलस्टरों का भी जायजा लिया. बेलाटांड़ और ढोलकट्टा बने सीआरपीएफ कैंप में अधिकारियों से मिले. मौके पर डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार, मधुबन, निमियाघाट व डुमरी थाना प्रभारी राजू मुंडा, साधन कुमार व पवन कुमार मौजूद थे.
Also Read: झारखंड के इन सड़कों पर होता सम्मोहन! जानें कैसे
मधुबन थाना क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण
वहीं, एसपी दीपक कुमार शर्मा ने मधुबन थाना क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. एसपी ने मोहनपुर सीआरपीएफ कैंप में बैठक भी की. एसपी ने मधुबन थाना क्षेत्र के दलानचलकरी, मोहनपुर, छछंदो, अतकी आदि गांवों का दौरा कर सभी बूथों का निरीक्षण कर मतदाताओं की संख्या, शौचालय समेत अन्य व्यवस्था, बूथ तक पहुंचने के मार्ग आदि की जानकारी ली. नक्सल प्रभावित मोहनपुर स्थित सीआरपीएफ कैंप में एएसपी, एसडीपीओ एवं विभिन्न थाना प्रभारियों के साथ बैठक में एसपी ने आम लोगों के साथ बेहतर संबंध स्थापित करने की बात कही.
मैं आपका पुलिस अंकल हूं
इस दौरान गिरिडीह एसपी ने दलान चलकरी विद्यालय में बच्चों के साथ काफी देर बातचीत की. कहा कि आपलोग मुझे पहचानते हो. मैं आपका पुलिस अंकल हूं. 15 अगस्त की तैयारी पर भी चर्चा की. इस दौरान बच्चों ने ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गाना सुनाया. एसपी ने कहा कि आपलोग अच्छे से पढ़ाई करिये, तभी आप अच्छी नौकरी करेंगे. मौके पर एएसपी गुलशन तिर्की, एसडीपीओ सुमित प्रसाद, राजू मुंडा, पवन सिंह, साधन कुमार आदि मौजूद थे.
Also Read: झारखंड में नहीं थम रहा हाथियों का उत्पात, घरों को क्षतिग्रस्त कर चट कर रहे अनाज
झारखंड-बिहार की सीमा पथराटांड़ में लगा चेकनाका
डुमरी विधान सभा उप चुनाव को लेकर देवरी प्रशासन ने झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित देवरी थाना क्षेत्र के पथराटांड़ (सुखलजोरिया) के पास चेकनाका लगाया. चेकनाका में बिहार की ओर से आने वाले सभी छोटे-बड़ी वाहनों का सघन जांच की जायेगी. चेकनाका में दंडाधिकारी के रूप में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ब्रह्मदेव पासवान, प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय साहू, देवरी थाना के एएसआई राधेश्याम चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.
तीसरे दिन चार नामांकन प्रपत्र बिके
डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए नाम निर्देशन तिथि के तीसरे दिन शनिवार को चार नामांकन प्रपत्रों की बिक्री हुई. तय अवधि तक किसी भी अभ्यर्थी ने प्रपत्र दाखिल नहीं किया. तीसरे दिन प्रपत्र खरीदने वालों में नारायण गिरी, कमल प्रसाद साहू, अब्दुल मोबिन रिजवी और यशोदा देवी शामिल हैं. मालूम हो कि अब तक कुल पांच प्रपत्रों की बिक्री हो चुकी है. उक्त जानकारी निर्वाची पदाधिकारी, 33-डुमरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी मो सहजाद परवेज ने दी. विदित हो कि डुमरी उपचुनाव के लिए 10 अगस्त से प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 10 से 17 अगस्त तक नामांकन प्रपत्रों की बिक्री और नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे. 18 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. 21 अगस्त को अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे.
Also Read: झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने की लॉबिंग में जुटे कई नेता, लगा रहे हैं जोर