डुमरी उपचुनाव के लिए आईएनडीआईए से मंत्री बेबी देवी और एनडीए से यसोदा देवी ने किया नामांकन पर्चा दाखिल
डुमरी उपचुनाव के लिए आईएनडीआईए से मंत्री बेबी देवी और एनडीए से यसोदा देवी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस दौरान विधायक सहित कई मंत्री मौजूद रहे.
गिरिडीह, मृणाल सिन्हा : डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर गुरुवार को नामांकन के अंतिम दिन I-N-D-I-A (आईएनडीआईए) की प्रत्याशी बेबी देवी और एनडीए की प्रत्याशी यसोदा देवी ने अनुमंडल कार्यालय डुमरी पहुंच कर अपना – अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है. इंडिया की प्रत्याशी बेबी देवी के साथ नामांकन के दौरान झामुमो विधायक मथुरा महतो, विधायक जयमंगल सिंह, योगेंद्र महतो सुदिव्य कुमार सोनू, सरफराज अहमद, माले विधायक बिनोद सिंह अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. वहीं एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के साथ आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, पूर्व सांसद डॉ रविन्द्र राय, विधायक रणधीर सिंह,विधायक नारायण दास, डुमरी भाजपा नेता प्रदीप साहू नामांकन के दौरान पहुंचे.
कौन है बेबी देवी
बेबी देवी, झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी है, जो 3 जुलाई को मंत्री पद की शपथ ली हैं. बेबी देवी की चार पुत्रियां हैं और एक पुत्र हैं. इनमें सबसे बड़ी पुत्री सुनीता देवी, रीना देवी, पूनम देवी व गीता देवी हैं. चारों पुत्रियों की शादी हो चुकी है. पुत्र अखिलेश महतो उर्फ राजू सबसे छोटे हैं. जो अभी अविवाहित हैं. दिवंगत मंत्री की पत्नी की पहचान हमेशा एक कुशल गृहिणी के रूप में रही है. पूर्व में कभी-कभार वह जगरनाथ महतो के साथ पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होती थीं. मंत्री के निधन के बाद पिछले ढाई महीने से अपने डुमरी विधानसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से अपने पुत्र अखिलेश महतो के साथ भाग ले रही हैं. बेबी देवी का मायके टुंडी विधानसभा क्षेत्र के गोमो स्थित जीतपुर में है.
कौन है यशोदा देवी
डुमरी विधानसभा चुनाव में पहली बार एनडीए की ओर से आजसू की यशोदा देवी को प्रत्याशी बनाया गया है. इस विधानसभा क्षेत्र में एनडीए और यूपीए के बीच भी पहली दफा चुनावी मुकाबला होगा. बता दें कि यशोदा देवी झारखंड आंदोलनकारी दिवंगत दामोदर महतो की पत्नी हैं. दामोदर महतो एकीकृत बिहार में जदयू के नेता थे. यशोदा देवी वर्ष 2019 में डुमरी से आजसू पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ी थीं. इसमें वह दूसरे स्थान पर रहीं थी. वह डुमरी की प्रमुख भी रहीं हैं. फिलहाल वह पंचायत समिति सदस्य हैं.
पांच सितंबर को होगा डुमरी उपचुनाव
आगामी पांच सितंबर, 2023 को डुमरी विधानसभा का उपचुनाव है. इसको लेकर राजनीतिक समेत प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गयी है. उपचुनाव को लेकिन डुमरी प्रखंड की 37 पंचायत और बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड की 24 पंचायत व चंद्रपुरा प्रखंड की नौ पंचायतों में 373 बूथ बनाये गये हैं. कुल मतदाताओं की संख्या 2,98,629 हैं. इसमें 1,54,452 पुरुष और 1,44,174 महिला मतदाता हैं. डुमरी प्रखंड में 199, नावाडीह में 129 और चंद्रपुरा प्रखंड में 45 बूथ हैं. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की तारीख 18 अगस्त, 2023 को है. वहीं, नाम वापसी की आखिरी तारीख 21 अगस्त, 2023 को है. 05 सितंबर, 2023 को मतदान होगा. जिसके बाद 08 सितंबर को मतगणना होगी. उपचुनाव संपन्न करने की अंतिम तारीख 10 सितंबर, 2023 निर्धारित की गई है.
Also Read: डुमरी उपचुनाव : गठबंधन से मंत्री बेबी देवी व एनडीए से यशोदा देवी आज करेंगी नामांकन