VIDEO: डुमरी में जेएमएम का बजा डंका, I-N-D-I-A की बेबी देवी ने एनडीए की यशोदा देवी को दी शिकस्त

डुमरी विधानसभा उपचुनाव में आईएनडीआईए समर्थित झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी ने यशोदा देवी को भारी मतों से शिकस्त दी है. बेबी देवी ने 17,156 मतों से एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को हराया. जीत के बाद बेबी देवी ने क्षेत्र के मतदाताओं को सहयोग के लिए आभार जताया.

By Samir Ranjan | April 17, 2024 4:32 PM

डुमरी उपचुनाव रिजल्ट : 'इंडिया' की बेबी विजयी, 17156 वोट से एनडीए की यशोदा देवी को दी शिकस्त

Dumri By-election: डुमरी विधानसभा उपचुनाव का रिजल्ट शुक्रवार आठ सितंबर, 2023 को आ गया. इस उपचुनाव में I-N-D-I-A समर्थित झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी ने एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को शिकस्त दी. इसके साथ इस सीट से झामुमो पांचवीं बार जीत दर्ज की. बेबी देवी ने यशोदा देवी को 17,156 मतों से शिकस्त दी. जीत के बाद विजयी बेबी देवी ने क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट करते हुए पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो के सपने को साकार करने की बात कही. कहा कि उनके विकास के कार्य को आगे बढ़ाने का मौका क्षेत्र की जनता ने दी है. उन्हें निराशा नहीं मिलेगी. चुनाव परिणाम आते ही झामुमो और कांग्रेस कार्यालय में जश्न का माहौल था. हर तरफ गुलाल-अबीर उड़ रहे थे. पार्टी नेताओं ने इस जीत को जगरनाथ महतो की सच्ची श्रद्धांजलि बतायी. राजधानी रांची के कांग्रेस और झामुमो कार्यालय में भी जश्न का माहौल देखा गया.

Next Article

Exit mobile version