Loading election data...

डुमरी उपचुनाव : संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर होगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, गिरिडीह डीसी-एसपी ने की बैठक

डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के साथ-साथ जिला प्रशासन भी रेस है. उपचुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने पर जोर है. वहीं, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती का निर्णय भी लिया गया.

By Samir Ranjan | August 10, 2023 4:43 PM
an image

Jharkhand News: डुमरी विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के साथ ही गिरिडीह जिला प्रशासन भी रेस हो गया है. आगामी पांच सितंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के नेतृत्व में समाहरणालय में बैठक की गयी. इस बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गयी. साथ ही यह इलाका नक्सल प्रभावित होने के कारण संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती करने का निर्णय लिया गया. वहीं, इलाके में आपराधिक प्रवृति के लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गयी. इस बैठक में एसपी दीपक कुमार शर्मा, एएसपी अभियान गुलशन तिर्की, डीएसपी मुख्यालय संजय राणा, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह व सार्जेंट मेजर भी शामिल हुए.

निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने का निर्देश

इधर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने समाहरणालय के सभागार कक्ष में अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इसमें उन्होंने डुमरी उपचुनाव को लेकर कई निर्देश दिये. कहा कि उपचुनाव शांतिपूर्वक व एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराया जाएगा. इसको लेकर सभी आवश्यक तैयारी कर ली गयी है. एसपी दीपक कुमार शर्मा ने सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को उनके दायित्वों एवं कर्तव्यों से अवगत कराया गया है. डीसी ने कलस्टर केंद्र एवं कलस्टर से संबद्ध मतदान केंद्र की विवरणी शीघ्र ही भेजने का निर्देश दिया. कहा कि सेक्टर संख्या, सेक्टर ऑफिसर एवं सेक्टर पुलिस ऑफिसर की विवरणी (नाम, पदनाम एवं मोबाइल संख्या) सेक्टर से संबद्ध मतदान केंद्र की विवरणी एवं सेक्टर मैप तैयार करें.

Also Read: …मुख्यमंत्री जी जरा इधर भी दीजिए ध्यान, गिरिडीह के इन ग्रामीण सड़कों का देखें हाल, लोग हैं परेशान

मुकम्मल होगी सुरक्षा व्यवस्था

कहा गया कि डुमरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का डिस्पैच अनुमंडल कार्यालय डुमरी से ही होगा. डिस्पैच सेंटर से कलस्टर केंद्र एवं कलस्टर केंद्र से मतदान केंद्र जाने व मतदान के उपरांत मतदान केंद्र व कलस्टर केंद्र से रिसीविंग सेंटर कृषि उत्पादन बाजार समिति, बिशनपुर, पचंबा, गिरिडीह तक पहुंचने के लिए रूट चार्ट तैयार करें. सामग्री डिस्पैच के दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था हो. स्टांग रूम को चिह्नित करें और इसके बाद प्रोटोकॉल का अनुपालन कराएं. कलस्टर केंद्र पर उपलब्ध मूलभूत सुविधा की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया.

महिला मतदान केंद्र के स्थापना पर चर्चा

साथ ही बैठक में माइको ऑब्जर्वर की विवरणी नियुक्ति के उपरांत फोर्स डेवलपमेंट प्लान बनाने का निर्देश दिया गया. कलस्टर केंद्र पर मेडिकल टीम रखने की बात कही. मतदान दलों के लिए लॉजिस्टिक सर्पोट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. कर्मियों के ठहराने व महिला मतदान केंद्र के स्थापना पर चर्चा की. शैडो एरिया का प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया. उन्होंने सभी निर्देशों का अविलंब पालन करने का निर्देश दिया. इसके बाद उन्होंने बोकारो डीसी, एसपी व निर्वाचन से जुडे अधिकारियों से जुडे अधिकारियों के साथ वीसी की. बोकारो जिले के नावाडीह एवं चंद्रपुरा क्षेत्र के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट, रूट चार्ट, पुलिस डेवलपमेंट, मतदान केंद्र तथा निर्वाचन से संबंधित सभी विषय वस्तुओं पर विस्तृत रूप से मंत्रणा की गयी. बैठक में एसडीओ विशालदीप खलको, उपनिर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत डांग, डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद आदि मौजूद थे.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : बोकारो व गिरिडीह में आदर्श आचार संहिता लागू, वोटर कार्ड नहीं रहने पर कैसे करें वोट

चुनाव के दौरान कड़ाई से करें आदर्श आचार संहिता का पालन : एसडीओ

इधर, डुमरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह डुमरी अनुमंडल पदाधिकारी मो सहजाद परवेज ने प्रभावी आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर अनुमंडल कार्यालय सभागार में सभी राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्षों और प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसमें सीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी धनंजय गुप्ता, सीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी नावाडीह अशोक कुमार सिन्हा एवं चंद्रपुरा बीडीओ रेणु बाला उपस्थित थे. बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और प्रखंड अध्यक्षों को आदर्श आचार संहिता के अनुपालन का निर्देश दिया गया. कहा कि चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत मिली, तो त्वरित कार्रवाई की जाएगी. राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों द्वारा पोस्टर और बैनर के अलावा अन्य प्रकार के प्रचार की अनुमति लेनी जरूरी है. चुनाव से संबंधित सभी प्रकार की अनुमति को ऑनलाइन सुविधा पोर्टल या सुविधा एप्प के माध्यम से प्राप्त किए जायेंगे व ऑनलाइन मोड में ही अनुमति निर्गत किये जायेंगे. इस मौके पर जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो, आजसू के डुमरी विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी, झामुमो के कारी बरकत अली, राजकुमार पांडेय, आजसू पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सतीश कुमार, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर मंडल, बीजेपी मंडल अध्यक्ष हराधन पंडित आदि थे.

Exit mobile version