डुमरी उपचुनाव : 162 वृद्ध व दिव्यांग मतदाता घर से करेंगे मतदान, 13 कर्मियों की बनायी गई है टीम

162 मतदाता (80 वर्ष से ऊपर व दिव्यांग) ऐसे हैं, जिन्होंने घर पर ही मतदान करने के लिए प्रपत्र समर्पित किया है. इनके लिए 13 मतदान कर्मियों की टीम बनाई गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2023 11:35 AM

बोकारो समाहरणालय में मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने विभिन्न कोषांगों के वरीय व नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निष्पादित काम के बारे में जानकारी ली. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी वंदना सेजवलकर को सभी कल्स्टरों के लिए मेडिकल टीम-चिकित्सक व मास्टर ट्रेनर को भी सभी कल्स्टर के साथ टैग करने को कहा. पीडब्ल्यूडी मतदाताओं की जानकारी नोडल पदाधिकारी मेनका व नोडल पदाधिकारी मतपत्र सह सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा पीयूष से ली.

पदाधिकारियों ने बताया :

162 मतदाता (80 वर्ष से ऊपर व दिव्यांग) ऐसे हैं, जिन्होंने घर पर ही मतदान करने के लिए प्रपत्र समर्पित किया है. इनके लिए 13 मतदान कर्मियों की टीम बनाई गयी है. उपायुक्त ने रूट चार्ट तैयार कर मतदान कर्मियों के लिए वाहनों को टैग करने की बात कही. 03 सितंबर को शाम 05 बजे से घोषित ड्राई डे को लेकर धनबाद, रामगढ़ आदि सीमावर्ती जिलों को पत्र लिख निर्वाचन तिथि व ड्राई डे की जानकारी देते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बरतने का निर्देश दिया.

मौके पर डीडीसी कीर्तीश्री जी, विधि व्यवस्था सह आचार संहिता कोषांग के वरीय पदाधिकारी अनिल कुमार, एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, पीडब्लयूडी कोषांग की नोडल पदाधिकारी मेनका, गोपनीय निर्वाचन कोषांग के नोडल पदाधिकारी कुमार कनिष्क, एमसीएमसी कोषांग के वरीय पदाधिकारी धनंजय कुमार, प्रेक्षक कोषांग के शक्ति कुमार, नोडल पदाधिकारी अविनाश कुमार, कार्मिक कोषांग के पंकज दूबे, शिकायत कोषांग के नोडल पदाधिकारी, निर्वाचन कोषांग के कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version