16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dunki: बोमन ईरानी ने डंकी फिल्म की सक्सेस पर तोड़ी चुप्पी, कहा- राजकुमार हिरानी को जितना कुछ…

शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अब मूवी में वकील की भूमिका निभा रहे बोमन ईरानी एसआरके और डंकी को लेकर चुप्पी तोड़ी है.

बॉलीवुड के करिश्माई सुपरस्टार शाहरुख खान ने साल 2023 में फिल्म इंडस्ट्री में नई जान फूंक दी है. उन्होंने साल की शुरुआत जनवरी में ‘पठान’ की रिलीज के साथ की, जिसने अपार सफलता हासिल की, और इसके बाद सितंबर में ‘जवान’ रिलीज हुई. एक और ब्लॉकबस्टर मूवी, जिसने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया. फिल्म को दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिला और सबने एसआरके के एक्शन मूव्स की जमकर तारीफ की. जैसे-जैसे साल 2023 खत्म होना का समय करीब आ रहा है, अब किंग खान अपनी तीसरी फिल्म और मोस्ट अवेटेड डंकी को लेकर सुर्खियां बटौर रहे हैं. जी हां राजकुमार हिरानी की ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. यह फिल्म 21 दिसंबर को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हाल ही में मूवी का एक धमाकेदार पोस्टर रिलीज किया गया. जिसमें शाहरुख खान के किरदार का पिछला हिस्सा देखा जा सकता है, जो एक सैनिक के कपड़े पहने हुए है. उनके हाथ में एक बैग और अन्य सामान भी है. उनके सामने विशाल मैदानी रेगिस्तान है. अब बोमन ईरानी ने डंकी और शाहरुख खान की जमकर तारीफ की है.

बोमन ईरानी ने डंकी की सफलता पर तोड़ी चुप्पी

दरअसल बीते दिनों मुंबई में CINTAA हाउस नामक नए आधिकारिक परिसर का उद्घाटन हुआ. इस कार्यक्रम में मनोरंजन इंडस्ट्री के दिग्गजों ने भाग लिया. बोमन ईरानी उपस्थित लोगों में से एक थे. बोमन ईरानी, ​​जिन्हें आखिरी बार उंचाई में देखा गया था, शाहरुख खान अभिनीत राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में लंदन स्थित वकील की भूमिका निभाएंगे. उन्होंने कहा कि फिल्म बहुत अच्छी बनी है और ‘शाहरुख की हैट्रिक’ बनने जा रही है.’

डंकी में शाहरुख खान के अलावा ये स्टार्स आएंगे नजर

SRK ने अपनी पिछली दो रिलीज़ ‘पठान’ और ‘जवान’ के साथ बड़ी सफलता का स्वाद चखा और विश्व स्तर पर बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े. इन दोनों फिल्मों से सुपरस्टार ने 1000 करोड़ के कलेक्शन का नया बेंचमार्क सेट कर दिया है. डंकी अवैध प्रवासन पर आधारित एक कॉमेडी ड्रामा है. फिल्म में तापसी पन्नू, दीया मिर्जा, धर्मेंद्र, सतीश शाह, परीक्षित साहनी और विक्की कौशल भी कैमियो भूमिका में हैं. यह दिसंबर में क्रिसमस सप्ताह के आसपास रिलीज होने वाली है.

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी डंकी

शाहरुख खान की डंकी के बारे में फैंस ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. सभी मूवी को देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड भी हैं. हालांकि बीते दिनों खबरें आई थी कि कथित तौर पर मूवी के ओटीटी राइट्स बिक चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने अपने ओटीटी राइट्स जियो सिनेमा को 230 करोड़ रुपये में बेचे हैं. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. फिल्म की घोषणा करते हुए, शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “प्रिय @हिरानी.राजकुमार सर, आप तो मेरे सांता क्लॉज़ निकले… आप शुरू करो मैं टाइम पर पहुंच जाऊंगा… असल में मैं तो सेट पर ही रहूंगा! अंततः आपके साथ काम करने को लेकर विनम्र और उत्साहित महसूस कर रहा हूं. 22 दिसंबर 2023 को आप सभी के लिए सिनेमाघरों में #Dunki लेकर आ रहा हूं.”

Also Read: Dunki: मुकेश छाबड़ा ने ‘डंकी’ फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- फिल्म का विषय ऐसा है, जो न सिर्फ…

इमिग्रेशन के इर्द-गिर्द घूमती है डंकी

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ये खबरें गलत हैं और फिल्म का कनाडा से कोई लेना-देना नहीं है. मूवी इमिग्रेशन के मुद्दे के इर्द-गिर्द घूमती है, लेकिन यह कनाडा पर आधारित नहीं है या इसका कनाडा में रहने वाले भारतीयों से कोई लेना-देना नहीं है. यह एक बहुत ही संवेदनशील तरीके से बनाई गई फिल्म है, जो एक आदमी की जीवन जीने का बेहतर तरीका खोजने की यात्रा और ऐसा करते समय वह जिन विभिन्न भावनाओं से गुजरता है, उससे संबंधित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें