17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dunki Box Office Collection Day 1: पठान-जवान का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई डंकी, ओपनिंग डे पर किया इतना कलेक्शन

Dunki Box Office Collection Day 1: राजकुमार हिरानी की ओर से निर्देशित फिल्म डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया, लेकिन ये मूवी पठान और जवान के रिकॉर्ड को तोड़ने में विफल रही. आइये जानते हैं ओपनिंग डे पर इसने कितने का कलेक्शन किया है.

Dunki Box Office Collection Day 1: शाहरुख खान की फिल्म डंकी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और फैंस इसे मास्टरपीस बता रहे हैं. शाहरुख खान के साथ-साथ एक और एक्टर है, जो अपनी दमदार एक्टिंग को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है वो और कोई नहीं बल्कि विक्की कौशल है. फिल्म को लेकर दर्शकों में गजब का उत्साह देखा गया. कई थियेटर्स में तो फर्स्ट डे फर्स्ट शो हाउसफुल रहा. ट्विटर पर आ रहे रिएक्शन्स को देखकर ऐसा लग रहा है कि मूवी में कॉमेडी के साथ-साथ रोमांस और इमोशनल टच भी है, जो दर्शकों को कुर्सी से बांधे रखेगी. फिल्म में शाहरुख खान हार्डी की भूमिका में हैं, जो विदेशी पहुंचने के लिए बेहद जोखिम भरी यात्रा करते हैं. तापसी पन्नू उनकी प्रेमिका मनु की भूमिका निभा रही हैं. बता दें कि किंग खान ने साल 2023 काफी अच्छा रहा है, क्योंकि उनकी दो फिल्में पठान और जवान बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई. अब पहले दिन का कलेक्शन सामने आया है, आइये जानते हैं इसने कितनी कमाई की है.

डंकी ने ओपनिंग डे पर की इतनी कमाई

शाहरुख खान की डंकी का शोर हर तरफ है. फैंस ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया. अब sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो राजकुमार हिरानी की मूवी ने पहले दिन 30 करोड़ की कमाई की है. सुबह के शो में 26.45% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई. वहीं दोपहर के शो में 21.77% ऑक्यूपेंसी रही. ये आंकड़े अभी बदल भी सकते हैं. डंकी का पहले दिन का ये आंकड़ा काफी कम है. फिल्म क्रिटिक्स उम्मीद कर रहे थे कि मूवी पठान और जवान जैसी फिल्में के रिकॉर्ड को तोड़ेगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. जहां ओपनिंग डे पर पठान ने 57 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं जवान ने 75 करोड़ की कमाई की.

कॉमेडी और दोस्तों के लिए प्यार दिखाती है डंकी

डंकी की शुरुआत मजाकिया अंदाज में होती है. पहला भाग कॉमेडी से भरपूर है. हार्डी के रूप में शाहरुख खान प्यारे हैं. हालांकि, यह विक्की कौशल ही हैं, जो शानदार हैं. उनका ट्रैक खूबसूरती से दूसरे भाग के लिए भावनात्मक आधार तैयार करता है. तापसी पन्नू, बोमन ईरानी और सहयोगी कलाकार अच्छी फॉर्म में हैं. हालांकि ये फिल्म रिलीज के कुछ घंटे बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई. लेटेस्ट रिपोर्टों के अनुसार, डंकी रिलीज होने के कुछ ही घंटों के भीतर तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम, फिल्मीज़िला, मूवीरुलज जैसे विभिन्न प्लेटफार्मों पर मुफ्त स्ट्रीमिंग और डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध है.

Also Read: Dunki Movie Review: डंकी देखने के बाद दर्शकों का पहला रिव्यू आया सामने, जानें कितना चला शाहरुख खान का जादू

क्या है डंकी की कहानी

फिल्म की कहानी पंजाब के लाल्टू में रहने वाले तीन दोस्तों मनु (तापसी पन्नू) बग्गू (विक्रम कोचर) और बल्ली (अनिल ग्रोवर) की है, जो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और उन्हें अपनी इन सभी परेशानियों का जवाब इंग्लैंड की किसी भी नौकरी में नजर आता है. वहां पहुंचने के लिये वह आये दिन कुछ ना कुछ लीगल तरीके ढूंढ़ते रहते हैं, लेकिन उनकी ग़रीबी और कम शिक्षा की वजह से वीजा मिल नहीं पा रहा है. उनकी ज़िंदगी में हार्डी (शाहरुख खान) की एंट्री होती है. वह भी उनके सपने को पूरा करने में जुट जाता है और वह डंकी के अवैध और जोखिमों से भरे रास्ते के जरिये उन्हें उनके सपनों की मंजिल इंग्लैंड पहुंचा देता है, लेकिन वह मंज़िल नहीं है . यह बात सभी को जल्द ही समझ आ जाती है, लेकिन देर हो चुकी है. क्या कभी वे अपने घर लौट पाएंगे. यही आगे की कहानी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें