शाहरुख खान के फैंस उनकी हर फिल्म को काफी ज्यादा प्यार देते हैं. इसका उदाहरण हमने साल 2023 में देख लिया था. जी हां एक्टर की पठान, जवान और डंकी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
राजकुमार हिरानी की ओर से निर्देशित फिल्म डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स का काफी ज्यादा प्यार मिला था.
अब फैंस डंकी के डिजिटल प्रीमियर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में अगर अभी तक आपने ये मूवी नहीं देखी है, तो आपके पास एक सुनहरा मौका है, क्योंकि जल्द ही ये ओटीटी पर दस्तक देने वाली है.
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करने का अधिकार जियो सिनेमा ने हासिल किए हैं. ऐसे में 16 फरवरी को आप इसे ऑनलाइन अपनी फैमिली के साथ एंजॉय कर सकते हैं. हालांकि, निर्माताओं की ओर से आधिकारिक पुष्टि का अभी भी इंतजार है.
Also Read: Dunki-Jawan की सफलता के बाद शाहरुख खान की चमकी किस्मत, SRK की झोली में आयीं ये बड़ी फिल्में, यहां जानें‘डंकी’ थियेटर्स में प्रभास की सालार के साथ रिलीज हुई थी. हालांकि फैंस ने दोनों ही मूवी को काफी ज्यादा प्यार दिया था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 436.39 करोड़ (US$55 मिलियन के बराबर) की प्रभावशाली कमाई की.
राजकुमार हिरानी ने अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों के साथ स्क्रिप्ट पर सहयोग करते हुए फिल्म के निर्देशन और संपादन दोनों किया. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, जियो स्टूडियोज और राजकुमार हिरानी फिल्म्स द्वारा निर्मित, फिल्म को इन प्रतिष्ठित बैनरों के तहत जीवंत किया गया था.
फिल्म में संगीत प्रीतम की ओर से तैयार किया गया है, जबकि बैकग्राउंड स्कोर अमन पंत की ओर से बनाया गया है. सिनेमैटोग्राफी कर्तव्यों को सी.के. मुरलीधरन, मानुष नंदन और अमित रॉय के बीच साझा किया जाता है, जबकि संपादन की देखरेख निर्देशक राजकुमार हिरानी ने किया हैं.
डंकी फिल्म में शाहरुख खान, तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर जैसे बेहतरीन कलाकार हैं. उन सभी की एक्टिंग की हर जगह तारीफ हुई है.
राजकुमार हिरानी ने एक इंटरव्यू में शाहरुख खान संग काम करने पर चुप्पी तोड़ी थी. उन्होंने कहा, ”आप हमेशा एक अच्छी कहानी वाली फिल्म बनाना चाहते हैं. शाहरुख को शुरू से ही कहानी पसंद आई. एक अभिनेता के रूप में एक्शन फिल्में करने के बाद वह कुछ अलग भी करना चाहते थे और यही कारण है कि वह इसमें शामिल हुए थे और इससे खुश थे.”
Also Read: Dunki: शाहरुख खान ने फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- जीवन की सच्चाई को देखने के लिए…