Durga Puja 2020 : सरायकेला (प्रताप मिश्रा) : कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरायकेला नगर में दुर्गा पूजा सादगी के साथ मनायी जायेगी. इस दौरान सोशल डिस्टैंसिंग का पालन किया जायेगा. सरकारी स्तर पर आयोजित दुर्गा पूजा में इस बार एक लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. इस दौरान पुलिस बल की भी तैनाती की जायेगी.
पिछले वर्ष दुर्गा पूजा में 1.19 लाख रुपये खर्च किये गये थे. कोरोना संक्रमण के कारण इस बार बजट कम कर दिया गया है. इस संबंध में एसडीओ रामकृष्ण कुमार की अध्यक्षता में पूजा के आयोजन को लेकर हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि पूजा सादगी के साथ मनायी जायेगी. इस दौरान मंदिर में महिला एवं पुरूष पुलिस बल की तैनाती की जायेगी, ताकि श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कराया जा सके.
पूजा मंडप में सप्तमी, अष्टमी, नवमी एवं दशमी यानी चारों दिन पुरुष एवं महिला पुलिस बल की व्यवस्था रहेगी. अष्टमी के दिन पूजा मंडप परिसर में टैंकर से श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था की जायेगी. पूजा मंडप के पास बिक रहे मांस- मछली के बाजार को साप्ताहिक हाट में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है.
Also Read: Green ration card : राशन कार्ड के लिए विशेष अभियान दिवस है खास मौका, ये है लेटेस्ट अपडेट
पूजा आयोजन को लेकर कार्यक्रम इस प्रकार निर्धारित किये गये हैं. 21 अक्टूबर की शाम 6:30 बजे के बाद बेलवरण अनुष्ठान, 22 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे के बाद सप्तमी पूजा, 23 अक्टूबर को सुबह 9:30 बजे से अष्टमी पूजा एवं शाम में 6:00 बजे आरती, 24 अक्टूबर को सुबह 9:00 बजे से नवमी पूजा अनुष्ठान, 25 को सुबह 8:00 बजे से दशमी पूजा एवं 26 अक्टूबर को सुबह 8:00 बजे से मूर्ति विसर्जन.
Posted By : Guru Swarup Mishra