Durga Puja 2020 : बंगाल के दुर्गा पूजा पंडाल से महाषष्ठी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन, ये होंगे आकर्षण

Durga Puja 2020 : कोलकाता (अजय विद्यार्थी) : भाजपा की ओर से साल्टलेक स्थित भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (इजेडसीसी) में बनाये जा रहे पूजा पंडाल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अक्तूबर (महाषष्ठी) को वर्चुअल माध्यम से लोगों को संबोधित करेंगे. महाषष्ठी के दिन ही मां दुर्गा का विधिवत तरीके से बोधन (आह्वान) किया जाता है. बेलवृक्ष की पूजा-अर्चना कर कलश को मंडप में लाकर प्रतिष्ठापित किया जाता है. प्रदेश भाजपा की ओर से कोलकाता में चार दिवसीय पारंपरिक रूप से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की जायेगी. पूजा के लिए पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. पारंपरिक रूप से सजाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2020 1:09 PM

Durga Puja 2020 : कोलकाता (अजय विद्यार्थी) : भाजपा की ओर से साल्टलेक स्थित भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (इजेडसीसी) में बनाये जा रहे पूजा पंडाल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अक्तूबर (महाषष्ठी) को वर्चुअल माध्यम से लोगों को संबोधित करेंगे. महाषष्ठी के दिन ही मां दुर्गा का विधिवत तरीके से बोधन (आह्वान) किया जाता है. बेलवृक्ष की पूजा-अर्चना कर कलश को मंडप में लाकर प्रतिष्ठापित किया जाता है. प्रदेश भाजपा की ओर से कोलकाता में चार दिवसीय पारंपरिक रूप से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की जायेगी. पूजा के लिए पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. पारंपरिक रूप से सजाया जा रहा है.

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री दोपहर 12 बजे वर्चुअल माध्यम से संबोधन करेंगे. वैसे कार्यक्रम सुबह 10 बजे से ही शुरू हो जायेगा. सुबह दस बजे से केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो रवींद्र संगीत गायेंगे तथा बंगाल के कलाकार भी इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे. इस अवसर पर बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली की पत्नी डोना गांगुली भी नृत्य पेश करेंगी.

चार दिवसीय कार्यक्रम के दौरान मां दुर्गा के पारंपरिक रूप से तैयार पंडाल में पूजा-अर्चना की जायेगी. महाषष्ठी से ही पूजा की शुरुआत होती है. महाषष्ठी को प्रधानमंत्री के संबोधन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी. भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अग्निमित्रा पाल ने कहा कि विजयादशमी के दिन महिलाएं पारंपरिक रूप से सिंदूर खेला उत्सव में भाग लेंगी.

विधानसभा चुनाव के पहले दुर्गा पूजा के अवसर प्रधानमंत्री का संबोधन राजनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दूसरी ओर इजेडसीसी में पंडाल बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है. पहले यह निश्चित किया गया था कि ऑडिटोरियम के अंदर कार्यक्रम होंगे, लेकिन कोविड-19 के मद्देनजर अब सारे कार्यक्रम ऑडिटोरिम के बाहर होंगे. सोशल डिस्टैंसिंग का भी पालन किया जायेगा.

पंडाल के पास ही भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के बैठने की व्यवस्था की गयी है तथा एक विशाल स्क्रीन भी लगायी जा रही है, जिनसे वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे और विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से उनका प्रसारण किया जायेगा. पूजा के अवसर पर बजाये जाने पर ढाक भी रहेंगे और बंगाल की कला और संस्कृति को प्रतिधिनित्व करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम व गीत और संगीत भी होंगे. प्रधानमंत्री के संबोधन का राज्य के 10 पूजा पंडालों से प्रसारण होगा. वहां स्क्रीन लगायी जा रही है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version