Loading election data...

Durga Puja 2021 : नवरात्र पर मंत्रोच्चार से गूंज रहा भद्रकाली मंदिर, विशेष शृंगार कर मां की कर रहे पूजा

माता का दरबार मां दुर्गा के सप्तशती पाठ व मंत्रोच्चार से गुंजायमान है. मां भद्रकाली मंदिर परिसर या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता के मंत्रोच्चार से गुंजायमान है. मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी है. पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2021 3:33 PM
an image

Durga Puja 2021, चतरा न्यूज (विजय शर्मा) : झारखंड के चतरा जिले के इटखोरी में शारदीय नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम रूप शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की गयी. इस मौके पर मां भद्रकाली मंदिर समेत सभी पूजा स्थलों में कलश स्थापना की गई. मां भद्रकाली मंदिर में इस बार तीन दर्जन से अधिक साधकों ने कलश स्थापित किया है और पूजा-अर्चना कर रहे हैं. इस दौरान मां का विशेष श्रृंगार किया गया.

माता का दरबार मां दुर्गा के सप्तशती पाठ व मंत्रोच्चार से गुंजायमान है. मां भद्रकाली मंदिर परिसर या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता के मंत्रोच्चार से गुंजायमान है. मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी है. पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है.

Also Read: Navratri 2021 : कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र शुरू, मां के शैलपुत्री स्वरूप की हो रही पूजा

शारदीय नवरात्र पर चतरा के इटखोरी के भद्रकाली मंदिर को फूलों से सजाया गया है. भद्रकाली मंदिर की शोभा देखते ही बन रही है. प्रवेश द्वार को फूलों से सजाया गया है. इस दौरान मंत्रोच्चार से मंदिर परिसर गूंज रहा है. श्रद्धालुओं ने माता का विशेष श्रृंगार कर पूजा की.

Also Read: 40वीं सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप : अभिषेक वर्मा व ज्योति सुरेखा ने जीता गोल्ड, बनाया नेशनल रिकॉर्ड

नवरात्र के मौके पर पितीज में कलश यात्रा निकाली गयी. जिसमें काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. कलश यात्रा दुर्गा मंडप से शुरू होकर बसाने नदी तक पहुंची, जहां गंगा पूजन कर कलश में जल भरा गया. उसके बाद गली मोहल्लों में घूमकर फिर पूजा स्थल पहुंची. प्रखंड के टाल, इटखोरी चौक, परोका, करनी, गुल्ली, परसौनी तुम्बी चौक में भी पूजा पंडालों में कलश स्थापित किया गया है.

Also Read: बीजेपी नेता जीतराम मुंडा हत्याकांड का मुख्य आरोपी मनोज मुंडा अरेस्ट, एक लाख का इनाम था घोषित

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version