Jharkhand: निबटा लें जरूरी काम, झारखंड में बुधवार तक बंद रहेंगे बैंक, ATM में कैश की नहीं होगी किल्लत

दुर्गा पूजा को लेकर बुधवार तक बैंक बंद रहेंगे लेकिन पर्व त्योहार को देखते हुए कैश की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी. बैंक ने ग्रहाकों से अपील की है कि वे डिजिटल लेन देन का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें.

By Sameer Oraon | October 3, 2022 1:06 PM

धनबाद : दुर्गापूजा को लेकर सोमवार से बुधवार तक बैंक बंद रहेंगे. इस दौरान ग्राहकों को कैश की किल्लत का सामना न करना पड़े, इसके लिए एटीएम में पर्याप्त कैश की व्यवस्था की गयी है. ग्राहकों से डिजिटल लेन-देन का उपयोग ज्यादा करने की अपील की गयी है. अब बैंक गुरुवार को खुलेंगे. इस दौरान एटीएम में पैसों की कमी नहीं होगी. शनिवार को सभी एटीएम में कैश डाल दिये गये है. आरबीआइ ने सोमवार को कुछ बैंक के चेस्ट खोलने की अनुमति दी है. लिहाजा सोमवार को भी एटीएम में कैश डाला जायेगा.

24 घंटे काम करेंगे एटीएम :

ग्राहकों की सुविधा के लिए स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक व अन्य बैंकों ने खास तैयारी की है. एसबीआइ ने ग्राहकों के लिए ऑन साइट एटीएम सेवा 24 घंटे उपलब्ध रखने की तैयारी की है. बैंक का दावा है कि उसके 199 एटीएम में पैसों की कमी नहीं होगी.

एक टीम एटीएम की मॉनिटरिंग करेगी. पैसा खत्म होने के आधे घंटे के अंदर कैश डाल दिया जायेगा. त्योहारों के मद्देनजर विशेष व्यवस्था की जा रही है. एटीएम में पैसों की किल्लत नहीं होगी. 24 घंटे एटीएम में पर्याप्त कैश रहेगा.

मनीष कुमार, आरएम, एसबीआइ

Next Article

Exit mobile version