Durga Puja 2022: झारखंड में जम्मू-कश्मीर के माता वैष्णो देवी धाम की तर्ज पर दुर्गा पूजा, देखें तस्वीरें

जम्मू कश्मीर के कटरा में स्थित माता वैष्णो देवी धाम मंदिर के तर्ज पर गालूडीह के उलदा स्थित माता वैष्णो देवी धाम में सोमवार से नवरात्र धूमधाम से शुरू की गई. यहां 500 कलश स्थापित कर बनारस के काशी और जम्मू कश्मीर के कटरा से आए पुरोहितों ने विधि विधान के साथ नवरात्र की पूजा शुरू की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2022 3:15 PM
undefined
Durga puja 2022: झारखंड में जम्मू-कश्मीर के माता वैष्णो देवी धाम की तर्ज पर दुर्गा पूजा, देखें तस्वीरें 7

जम्मू कश्मीर के कटरा में स्थित माता वैष्णो देवी धाम मंदिर के तर्ज पर गालूडीह के उलदा स्थित माता वैष्णो देवी धाम में सोमवार से नवरात्र धूमधाम से शुरू की गई. यहां 500 कलश स्थापित कर बनारस के काशी और जम्मू कश्मीर के कटरा से आए पुरोहितों ने विधि विधान के साथ नवरात्र की पूजा शुरू की है.

Durga puja 2022: झारखंड में जम्मू-कश्मीर के माता वैष्णो देवी धाम की तर्ज पर दुर्गा पूजा, देखें तस्वीरें 8

प्रथम दिन शैलपुत्री की पूजा विधि विधान से हुई. कलश स्थापित करने वाले अनेक भक्त उपस्थित हुए. पूजन कार्यक्रम में पूर्वी सिंहभूम के डीडीसी प्रदीप प्रसाद, पूर्व डीडीसी बी. महेश्वरी,एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल, नगर विकास के डिप्टी डायरेक्टर कृष्ण कुमार, घाटशिला के थाना प्रभारी शंभू प्रसाद गुप्ता सहायक अभियंता प्रताप माहिती मंदिर संचालन कमेटी के राजकुमार साहू किरण देवी समेत अनेक भक्त उपस्थित थे.

Durga puja 2022: झारखंड में जम्मू-कश्मीर के माता वैष्णो देवी धाम की तर्ज पर दुर्गा पूजा, देखें तस्वीरें 9

अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर नवरात्र का उद्घाटन किया. इसके बाद पुरोहितों ने विधि विधान से पूजा शुरू की. काशी और जम्मू कश्मीर से हाय पुरोहित विधि विधान से नवरात्र की पूजा कर रहे हैं यहां कलश स्थापित कर नवरात्रि की पूजा करने वाले को मां भगवती का आशीर्वाद मिलेगा कोई निराश होकर नहीं लौटेंगे.

Durga puja 2022: झारखंड में जम्मू-कश्मीर के माता वैष्णो देवी धाम की तर्ज पर दुर्गा पूजा, देखें तस्वीरें 10

आचार्य कुमुद जी महाराज के नेतृत्व में रितेश, आनंद झा, पीयूष दुबे, राहुल शास्त्री,शिव कुमार झा ,नरोत्तम शास्त्री आदि पुरोहितों ने पूजा शुरू की. पुरोहित राहुल शास्त्री ने बताया कि नवरात्र में 9 दिनों तक माता भगवती की प्रत्येक दिन न मिनी नवीनतम सिंगार होगा नौ रूपों की पूजा होगी.

Durga puja 2022: झारखंड में जम्मू-कश्मीर के माता वैष्णो देवी धाम की तर्ज पर दुर्गा पूजा, देखें तस्वीरें 11

हर तरफ भगवान श्रीराम की पूजा हो रही है. बावजूद इसके भगवान श्री राम का प्रभाव आज भी हमारे देश में कम है. हर तरफ नफरत बढ़ रही है, लेकिन लातेहार के अंबा कोठी में मंदिर व मस्जिद दोनो है.

Durga puja 2022: झारखंड में जम्मू-कश्मीर के माता वैष्णो देवी धाम की तर्ज पर दुर्गा पूजा, देखें तस्वीरें 12

लातेहार जिला मुख्यालय के अंबा कोठी मुहल्ले में सोमवार को श्रीराम चरित मानष महायज्ञ के 49 वे अधिवेशन का शुभारंभ किया गया. महायज्ञ का उद्घाटन पूर्व सांसद श्री इंदर सिंह नामधारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर श्री नामधारी ने कहा कि देश आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव मना रहा है.

Next Article

Exit mobile version