Durga Puja 2022: कोलकाता के फूलों से सजा मां छिन्नमस्तिके मंदिर, श्रद्धालु हो रहे मोहित
शारदीय नवरात्र को लेकर रजरप्पा मंदिर को कोलकाता के फूलों से सजाया गया है. जिससे पूरा मंदिर प्रक्षेत्र फूलों की खुशबू से महक उठा है. जानकारी के अनुसार मंदिर को फूलों से सजाने के लिए कोलकाता से ही 25 कारीगर आये थे. इन्होंने ही मंदिर को सजाया है.
Ramgarh News : शारदीय नवरात्र को लेकर रजरप्पा मंदिर को कोलकाता के फूलों से सजाया गया है. जिससे पूरा मंदिर प्रक्षेत्र फूलों की खुशबू से महक उठा है. जानकारी के अनुसार मंदिर को फूलों से सजाने के लिए कोलकाता से ही 25 कारीगर आये थे. इन कारीगरों ने मां छिन्नमस्तिके देवी की मुख्य मंदिर व तीनों गुंबद तथा मुख्य द्वार व निकासी द्वार को रंग बिरंगी फूलों से आकर्षक तरीके से सजाया है.
सजावट देख मोहित हो रहे लोग
मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु मंदिर की अद्भुत सजावट देख मंत्रमुग्ध हो रहे है. शाम होते ही आकर्षक फूलों की सजावट पर जब विद्युत रोशनी पड़ती है, तो यह नजारा देखते ही बनती है. लोग मंदिर परिसर की खूबसूरती के साथ सेल्फी और परिजनों के साथ फोटो ले रहे है. उधर नवरात्र को लेकर बुधवार को दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु रजरप्पा मंदिर पहुंचे. जहां मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा-अर्चना कर मत्था टेका. मंदिर के वरिष्ठ पुजारी असीम पंडा ने बताया कि मंदिर की सजावट काफी आकर्षक ढंग से किया गया है. उन्होंने बताया की मां छिन्नमस्तिके मंदिर दिन में जितला मनमोहक और खूबसूरत दिखेगी, शाम में उतना आकर्षक रंग बिरंगी रोशनी से माता का दरबार नहाता नजर आयेगा.
Also Read: बोकारो की शचि बनी CUET PG की नेशनल टॉपर, टाइम मैनेजमेंट को बताया महत्वपूर्ण
तीसरे दिन हुई मां चंद्रघंटा की पूजा
शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन बुधवार को मां दुर्गे की तीसरा स्वरूप मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना की गयी. साथ ही मंदिर प्रक्षेत्र के विभिन्न हवन कुंडों में श्रद्धालु और साधक मंत्रोच्चारण के साथ हवन, जाप और पाठ करते रहे. जिससे पूरा मंदिर क्षेत्र मंत्रोच्चारण से गुंजयमान रहा. इसके अलावे रजरप्पा कोयलांचल क्षेत्र के चितरपुर, रजरप्पा प्रोजेक्ट, गोला, दुलमी आदि क्षेत्रों में भी नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना की गयी.
देउड़ी व भद्रकाली मंदिर में भी होगी फूलों से सजावट
पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर से आये कारीगर राजू कुमार ने बताया कि उनके साथ आये 25 कारीगरों ने रजरप्पा मंदिर को सजाया है. प्रतिवर्ष शारदीय नवरात्र के अवसर पर एक दवा कंपनी द्वारा देशभर के कई प्रसिद्ध मंदिरों में विभिन्न तरह के फूलों से सजावट की जाती है. उन्होंने बताया कि दवा कंपनी द्वारा झारखंड के बुंडू स्थित देउड़ी मंदिर, इटखोरी के माता भद्रकाली मंदिर में भी फूलों से सजावट की जा रही है. साथ ही जम्मू कश्मीर स्थित माता वैष्णो देवी, असम के कामरूप कामाख्या और पंजाब के अमृतसर स्थित दुर्गा मंदिर को भी कंपनी द्वारा आकर्षक फूलों से सजाया गया है.
रिपोर्ट : सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार