15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Durga Puja 2022: झारखंड में यहां मूर्तिकार नहीं, श्रद्धालु ही बना रहे मां दुर्गा की इकोफ्रेंडली प्रतिमा

Durga Puja 2022: झारखंड में दुर्गोत्सव की तैयारी की जा रही है. मां की प्रतिमा के साथ-साथ पूजा पंडाल बनाए जा रहे हैं. लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड में गणेश चतुर्थी के समापन के बाद दुर्गा पूजा की तैयारी जोर पकड़ ली है. बरदौनी खुर्द हरिजन टोला में श्रद्धालु ही मां दुर्गा की मूर्ति बना कर रहे हैं.

Durga Puja 2022: झारखंड में दुर्गोत्सव की तैयारी की जा रही है. मां की प्रतिमा के साथ-साथ पूजा पंडाल बनाए जा रहे हैं. लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड में गणेश चतुर्थी के समापन के बाद दुर्गा पूजा की तैयारी जोर पकड़ ली है. कोरोना के दो वर्ष बाद श्रद्धालुओं में खुशी है. मूर्तिकार भी उत्साहित हैं. मूर्तिकार इतने व्यस्त हैं कि ऑर्डर नहीं ले पा रहे हैं. दुर्गा बाड़ी महुआडांड़, नेतरहाट, चटकपुर, राजडंडा, बोहटा में मूर्तियां तेजी से बनायी जा रही हैं. बरदौनी खुर्द हरिजन टोला में श्रद्धालु खुद ही मां दुर्गा की मूर्ति बना कर रहे हैं. तीन फुट से लेकर लगभग 5 फुट तक की मूर्तियों को आकार दे रहे हैं. पर्यावरण का ख्याल रखते हुए मिट्टी, घास, बांस व सूती कपड़ा और रूई से ईको फ्रेंडली मूर्तियां बनाई जा रही हैं.

लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड के बरदौनी खुर्द हरिजन टोला दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष जगन्नाथ नायक ने कहा कि हरिजन समाज की अगुवाई में पिछले 16 वर्षों से पूरे धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाते आ रहे हैं. विजय दशमी के दिन मेला भी लगाया जाता है. नवमी की रात्रि को कार्यक्रम भी होता है. पूरे प्रखंड से श्रद्धालु आते हैं. हर वर्ष मूर्तिकार ही प्रतिमा बनाते थे, लेकिन इस साल मूर्तिकार ने ऑर्डर नहीं लिया. इसलिए खुद ही मूर्ति बना रहे हैं.

Also Read: Jharkhand News: केंद्रीय रेल राज्यमंत्री राव साहेब पाटिल दानवे बोले-बंद नहीं होगा साहिबगंज रेलवे हाईस्कूल

कलाकारी कर रहे अशोक राम, मनचिता नायक, बितुन मुण्डा, बुधन मुण्डा, छोटू नायक ने कहा कि पहली बार इस कार्य को कर रहे हैं. हम में से किसी ने भी ये कार्य पहले नहीं किया है, लेकिन मूर्तिकार को बनाते हुए वे देखते थे. इस साल ऐसे हालात बने कि वे मां दुर्गा का नाम लेकर उनकी प्रतिमा बनाने में जुट गए हैं.

Also Read: Jharkhand News : 1932 का खतियान, पुरानी पेंशन योजना और बीजेपी को लेकर क्या बोले सीएम Hemant Soren

रिपोर्ट : वसीम अख्तर, महुआडांड़, लातेहार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें