Durga Puja 2023: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की संगीत साधना से हर कोई परिचित है. राजनीतिक और प्रशासनिक कर्तव्यों को निभाने के अलावा, वह गीत और कविता भी लिखती हैं. मुख्यमंत्री के कई गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं. अब राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने भी बांग्ला में गीत लिखे हैं. बुधवार को कलाक्रांति के उद्घाटन समारोह में कलाकार शांतनु रॉयचौधरी ने उनके रचित गीत को गाया. कार्यक्रम में पहला गाना शांतनु ने गाया जबकि दूसरा गाना गायिका कविता कृष्णमूर्ति ने गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. बुधवार को जब शांतनु रॉय चौधरी गा रहे थे, तो मंच पर राज्यपाल सीवी आनंद बोस भी मौजूद थे. शांतनु ने राज्य के संवैधानिक प्रमुख के सामने गीत पेश किया. इस दौरान राज्यपाल ने बांग्ला में भाषण दिया. उन्होंने कहा : बंगाल के भाइयों और बहनों, मैं कलाक्रांति की शुरुआत कर रहा हूं.
गौरतलब है कि दुर्गा पूजा के दौरान राजभवन की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए दुर्गा भारत सम्मान की घोषणा की गयी थी. बुधवार को दुर्गा भारत सम्मान दिया गया. पंडित अजय चक्रवर्ती को दुर्गा भारत परम सम्मान दिया गया. इसके अलावा गार्डेनरीच शिपबिल्डर्स को दुर्गा भारत का सर्वोच्च सम्मान व चंद्रयान-3 की सफलता के लिए इसरो को दुर्गा भारत परम से भी सम्मानित किया गया. इसके अलावा यह सम्मान विश्वभारती विश्वविद्यालय को भी दिया गया.
मुख्यमंत्री के भी कई गाने हुए रिलीज
संयोग से इस साल की दुर्गा पूजा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भी कई गाने रिलीज हुए हैं. उन्होंने कोलकाता के सबसे बड़े दुर्गापूजा उत्सवों में से एक, सुरुचि संघ का थीम गीत लिखा है. धुन भी उन्होंने खुद दी है. पिछले कई वर्षों से पूजा सीजन के दौरान मुख्यमंत्री के गानों के एलबम रिलीज होते रहे हैं. अब इस बार राज्य के संवैधानिक प्रमुख सीवी आनंद बोस ने भी बांग्ला में गीत लिखे.