PHOTOS: दुर्गा पूजा पर अल्पोना पेंटिंग से देखते बन रही है हावड़ा ब्रिज की खूबसूरती

कोलकाता(मधु सिंह)-'सिटी ऑफ जॉय' मां दुर्गा के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है. महानगर में हर गली को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इस बीच टाटा एंटरप्राइज क्रोमा ने प्रतिष्ठित हावड़ा ब्रिज को अल्पोना पेंटिंग से आकर्षक बना दिया है. लोककला से इसकी खूबसूरती देखते ही बन रही है.

By Guru Swarup Mishra | October 17, 2023 9:45 PM
undefined
Photos: दुर्गा पूजा पर अल्पोना पेंटिंग से देखते बन रही है हावड़ा ब्रिज की खूबसूरती 6

दुर्गा पूजा को लेकर कोलकाता में काफी उत्साह है. तरह-तरह की कलाकृति लोगों को आकर्षित कर रही है. क्रोमा ने अनोखे अल्पोना के साथ हावड़ा ब्रिज को सजाया है. इससे इसकी खूबसूरती बढ़ गयी है. इसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग उमड़े. इसकी काफी सराहना की गयी.

Photos: दुर्गा पूजा पर अल्पोना पेंटिंग से देखते बन रही है हावड़ा ब्रिज की खूबसूरती 7

अल्पोना पश्चिम बंगाल में पारंपरिक रूप से महिलाओं द्वारा प्रचलित एक लोककला शैली है. इसमें धार्मिक अवसरों और त्योहारों के दौरान फर्श और दीवारों पर चावल के आटे से सुंदर रूपांकन बनाना शामिल है.

Photos: दुर्गा पूजा पर अल्पोना पेंटिंग से देखते बन रही है हावड़ा ब्रिज की खूबसूरती 8

दुर्गा पूजा को भव्य और यादगार बनाने के लिए क्रोमा ने कोलकाता के प्रतिष्ठित स्थल हावड़ा ब्रिज पर एक शानदार अल्पोना बनाया है. शहर की जीवन रेखा में अब क्रोमा के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के आसपास एक सुंदर अल्पोना बनाया गया है.

Photos: दुर्गा पूजा पर अल्पोना पेंटिंग से देखते बन रही है हावड़ा ब्रिज की खूबसूरती 9

क्रोमा का अनोखा अल्पोना किसी के जीवन में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के महत्व पर जोर देता है. इस अल्पोना का उद्घाटन अपने आप में एक उत्सव था क्योंकि इस अनूठी डिजाइन की कलाकृति को देखने के लिए बड़ी भीड़ उमड़ी थी.

Photos: दुर्गा पूजा पर अल्पोना पेंटिंग से देखते बन रही है हावड़ा ब्रिज की खूबसूरती 10

कलात्मकता का मनमोहक प्रदर्शन न केवल शुभ त्योहार के महत्व को दर्शाता है, बल्कि अपनी पेशकश को प्रदर्शित करने के लिए ब्रांड के अभिनव दृष्टिकोण को भी दर्शाता है.

Next Article

Exit mobile version