21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापूजा से पहले बदलेगी बदहाल सड़कों की सूरत, सड़क मरम्मत व निकासी कार्यों के लिए बीएमसी को 40 करोड़ आवंटित

विधाननगर नगर निगम क्षेत्र में जल निकासी और सड़कों की बदहाल स्थिति के लिए विधाननगर नगर निगम को नियमित शिकायतें मिलती रही हैं. निगम क्षेत्र में बस मार्गों को छोड़ कर अधिकांश सड़कों की हालत काफी खराब है.

दुर्गापूजा से पहले विधाननगर नगर निगम (बीएमसी) की बदहाल सड़कों की सूरत बदलने पर जोर दिया गया है. इसके लिए राज्य के शहरी विकास मंत्रालय ने सड़क मरम्मत और जल निकासी कार्यों के लिए विधाननगर नगर निगम को 40 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. इसमें से 30 करोड़ रुपये सड़क मरम्मत और बाकी 10 करोड़ रुपये शहर के जल निकासी कार्यों के लिए हैं. चूंकि उस पैसे की प्रशासनिक मंजूरी राज्य सरकार द्वारा पहले ही दी जा चुकी है, इसलिए राज्य के लोक निर्माण और शहरी विकास विभाग ने विधाननगर नगर निगम को काम जल्द शुरू करने के लिए निविदाएं बुलाने का निर्देश दिया है.

Also Read: ममता बनर्जी की चेतावनी के बावजूद राज्यपाल ने आधी रात को कन्याश्री विश्वविद्यालय के नए कुलपति की नियुक्ति की
पहले चरण में आवंटित धनराशि का 50 प्रतिशत दिया जायेगा

यह भी बताया गया है कि काम शुरू होने के बाद पहले चरण में आवंटित धनराशि का 50 प्रतिशत दिया जायेगा और शेष राशि का भुगतान काम पूरा होने के बाद किया जायेगा. विधाननगर नगर निगम सूत्रों के मुताबिक, यहां के शहरी क्षेत्र में सड़क और जल निकासी कार्यों के लिए निविदाएं बुलाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. जर्जर सड़कों की मरम्मत का काम दुर्गापूजा से पहले पूरा करने का निर्णय लिया गया है. गौरतलब है कि विधाननगर नगर निगम क्षेत्र में जल निकासी और सड़कों की बदहाल स्थिति के लिए विधाननगर नगर निगम को नियमित शिकायतें मिलती रही हैं. निगम क्षेत्र में बस मार्गों को छोड़ कर अधिकांश सड़कों की हालत काफी खराब है. इस संबंध में लोगों ने विभागीय मंत्री को कई बार शिकायत भी की है, इसलिए पूजा से पहले राज्य के लोक निर्माण और शहरी विकास विभाग ने बदहाल सड़कों के नवीनीकरण के लिए 40 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं.

Also Read: I-N-D-I-A गठबंधन की बैठक में संयोजक और संगठन पर आज होगा फैसला, ममता बनर्जी ने कहा न करें समय बर्बाद
पूजा से पहले महानगर की बस्तियों का होगा सौंदर्यीकरण

दुर्गापूजा से पहले अक्तूबर के प्रथम सप्ताह तक महानगर की बस्तियों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. इस दौरान बस्ती इलाकों में रास्तों की मरम्मत, निकासी व्यवस्था व लाइटिंग से संबंधित कार्य कराये जायेंगे. बस्ती इलाकों में छोटे पूजा पंडालों के आसपास सड़कों की मरम्मत करायी जायेगी. इसे लेकर मंगलवार को कोलकाता नगर निगम में मेयर परिषद के सदस्य (बस्ती) सपन समद्दार ने विभाग के डायरेक्टर जनरल (डीजी) व अन्य आला अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद निगम में श्री समद्दार ने संवाददाताओं को बताया कि पूजा के दौरान विशेष कर 10 दिन बस्ती इलाकों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जायेगा.

Also Read: बंगाल में भी चलने लगा बुलडोजर, कोलकाता नगर निगम ने भाजपा नेता का घर तोड़ा, मचा हंगामा
पूजा से पहले पे एंड यूज टॉयलेट का नवीकरण

श्री समद्दार ने बताया कि, पे-एंड-यूज टॉयलेट का नवीकरण का कार्य चल रहा है. इन शौचालयों का अत्याधुनिक तरीके से निर्माण कराया जा रहा है. शौचालयों में पेयजल के साथ शिशु के लिए फीडिंग सेंटर की भी व्यवस्था रहेगी. अक्तूबर के प्रथम सप्ताह तक कोलकाता में 65-70 शौचालयों के नवीकरण का कार्य पूरा हो जायेगा. शेष 50-51 शौचालयों का नवीकरण पूजा के बाद होगा. श्री समद्दार ने बताया कि, पूजा से पहले अधूरे पड़े किसी शौचालय के निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जायेगा. उन्होंने बताया कि, शौचालयों की साफ-सफाई का जिम्मा स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाओं को सौंपे जाने पर विचार किया जायेगा. इससे पहले इस कार्य के लिए तीन बार इ-टेंडर जारी किये जायेंगे, पर आवेदन नहीं मिलने पर नियमानुसार स्वयं सहायता समूह को कार्य भार सौंप दिया जायेगा.

Also Read: अनजान फाइलें डाउनलोड का मामला : कोलकाता पुलिस के बुलावे पर इडी का इंकार
पूजा के दौरान दिन-रात खुले रहेंगे शौचालय

श्री समद्दार ने बताया कि, पूजा के दौरान रात भर लोग घूमते हैं. ऐसे में लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए पूजा के दौरान दिन-रात 24 घंटे पे एंड यूज टॉयलेट खुले रहेंगे. इस संबंध में निगम की ओर से जल्द ही आदेश जारी किया जायेगा. उन्होंने बताया कि, महानगर में करीब 385 पे एंड यूज टॉयलेट हैं. पूजा में ये सभी दिन-रात खुले रहेंगे.

Also Read: चुनाव के पहले अभिषेक की होगी गिरफ्तारी किसी ने मैसेज करके दी है धमकी : ममता बनर्जी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें