Loading election data...

आज जिलों व कल रेड रोड पर निकलेगा पूजा कार्निवल,रेड रोड कार्निवल में शामिल होंगी 99 कमेटियां,तैयारी शुरू

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक सितंबर को ही घोषणा की थी कि इस बार महानगर के रेड रोड के साथ- साथ जिलों में भी पूजा कार्निवल निकाला जायेगा. मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप शुक्रवार को जिलों में और शनिवार को रेड रोड पर पूजा कार्निवल निकाला जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2022 12:22 PM

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक सितंबर को ही घोषणा की थी कि इस बार महानगर के रेड रोड के साथ- साथ जिलों में भी पूजा कार्निवल निकाला जायेगा. मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप शुक्रवार को जिलों में और शनिवार को रेड रोड पर पूजा कार्निवल निकाला जायेगा. रेड रोड पर होने वाले पूजा कार्निवल के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इस बार पूरे मंच को राजबाड़ी के तर्ज पर सजाया जा रहा है. विदेशी प्रतिनिधियों के बैठने के लिए विशेष मंच तैयार किया गया है.

हजारों की संख्या में होंगे दर्शक

पूजा कार्निवल को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचते हैं और उनके लिए रेड रोड के दोनों किनारों पर बैठने की व्यवस्था की गयी है. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार के पूजा कार्निवल में 99 कमेटियां अपनी अपनी प्रतिमाओं के साथ शामिल होंगी. इस कार्निवल के दौरान पूजा कमेटियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये जायेंगे.

जिलों में आज आयोजित होगा दुर्गापूजा कार्निवल

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद इस बार जिलों में भी पूजा कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है. राज्य के विभिन्न जिलों में शुक्रवार शाम चार बजे कार्निवल का आयोजन होगा. इसके लिए गाइडलाइंस भी जारी की गयी है. सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को 25 सूत्री गाइडलाइंस मानने का निर्देश दिया गया है. गाइडलाइंस में पूजा कमेटियों पूजा को समन्वय बनाते हुए कार्निवल का आयोजन करना होगा. कार्निवल में शामिल होने वाली कमेटियां सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन कर सकती हैं. राज्य सरकार ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को कार्निवल के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने का निर्देश दिया है.

पूजा कमेटियों से आग्रह

  • कार्निवल में शामिल होनवाली कमेटियां सुबह 11 बजे तक करें रिपोर्ट

  • पूजा कमेटियां अधिकतम तीन वाहनों का इस्तेमाल कर सकेंगी.

  • मूर्ति सहित वाहनों की ऊंचाई अधिकतम 16 फीट के भीतर रखना होगा.

  • कार्निवल में भाग लेने वाले वाहनों के ड्राइवर के नाम सहित सभी जानकारी स्थानीय पुलिस स्टेशन में जमा करानी होगी.

  • कार्निवल में शामिल होनेवाले वाहनों की अच्छे से यांत्रिक जांच करने की भी सलाह दी गयी है, जिससे कार्निवल के दौरान कोई गड़बड़ी न हो.

Also Read: कोलकाता में 2700 से अधिक प्रतिमा का विसर्जन, जलपाईगुड़ी हादसे के बाद अलर्ट मोड में KMC और प्रशासन

Next Article

Exit mobile version