Loading election data...

Durga Puja 2020: देवी धाम मंदिर में 71 साल से हो रही दुर्गा पूजा, लोग बोले, जब से मां आयी हैं, गांव में है खुशहाली

Durga Puja 2020, Jharkhand News, Garhwa News: झारखंड के गढ़वा जिला में एक जगह है हरिहरपुर. यहां बाजारी परिसर स्थित देवी धाम मंदिर में 71 वर्षों से मां दुर्गा की पूजा हो रही है. ग्रामीण कहते हैं कि जब से मां दुर्गा इस गांव में विराजी हैं, गांव में कभी कोई आपदा नहीं आयी. लगातार बाढ़ की चपेट में रहने वाले इस गांव को पूजा शुरू होने के बाद से इस समस्या से मुक्ति मिल गयी. गांव के लोग खुशहाल हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2020 5:02 PM

Durga Puja 2020: हरिहरपुर : झारखंड के गढ़वा जिला में एक जगह है हरिहरपुर. यहां बाजारी परिसर स्थित देवी धाम मंदिर में 71 वर्षों से मां दुर्गा की पूजा हो रही है. ग्रामीण कहते हैं कि जब से मां दुर्गा इस गांव में विराजी हैं, गांव में कभी कोई आपदा नहीं आयी. लगातार बाढ़ की चपेट में रहने वाले इस गांव को पूजा शुरू होने के बाद से इस समस्या से मुक्ति मिल गयी. गांव के लोग खुशहाल हैं.

पूर्व मुखिया कुंवर चंद्रसेन सिंह व बाल मुकुंद सिंह ने ग्रामीणों के सहयोग से हरिहरपुर के बाजारी स्थित देवी धाम मंदिर परिसर में वर्ष 1948 में दुर्गा पूजा की शुरुआत की थी. तब से यहां हर साल मां दुर्गा की पूजा हो रही है. शुरुआती पूजा कमेटी के आजीवन सदस्य 92 वर्षीय वयोवृद्ध विश्वनाथ सिंह ने बताया कि यह देवीधाम पिछले कई सालों से आस्था व विश्वास का प्रतीक है.

पूर्व के वर्षों में पूजा खर्च के लिए घर-घर से अनाज एकत्र किया जाता था. अनाज को ही बदलकर पूजा की सामग्री उपलब्ध करायी जाती थी. उस समय पूजा काफी कम संसाधनों में सादगी से की जाती थी. उस समय रोशनी का अभाव था. सिर्फ लालटेन व पेट्रोमैक्स के सहारे पूजा स्थल पर प्रकाश की व्यवस्था की जाती थी.

Also Read: झारखंड में युवक की गला रेतकर हत्या, गौहत्या करने से रोकने पर लोगों ने मार डाला

बुजुर्गों का कहना है कि जब से गांव में मां दुर्गा की पूजा शुरू हुई है, तब से किसी भी प्रकार का प्रकोप नहीं आया. कई बार गांव में सोन नदी के बाढ़ का पानी प्रवेश किया, लेकिन जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. ग्रामीणों ने कहा कि यहां पर काफी धूमधाम से दुर्गा पूजा का आयोजन होता रहा है.

ग्रामीणों का मानना है कि यहां जो भी व्यक्ति सच्चे मन से मां की पूजा-अर्चना करता है, उनकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है. दुर्गा पूजा के अवसर पर कभी प्रवचन, तो कभी रामलीला या रामकथा का आयोजन होते रहा है. पूजा संपन्न होने के बाद बड़े धूमधाम से 8-10 गांवों में प्रतिमा का भ्रमण कराते हुए सोन नदी में विसर्जन किया जाता है.

Also Read: अब गैस सिलिंडर से हजारीबाग में होगा दाह संस्कार, नगर आयुक्त ने और भी लिये हैं कई फैसले

पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस साल धूम-धाम से पूजा नहीं होगी. कोरोना को लेकर सरकार ने जो भी दिशा-निर्देश जारी किये हैं, पूजा समिति उसका अक्षरश: पालन करेगी और बिल्कुल सादगीपूर्ण तरीके से इस साल दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version