8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Durga Puja UNESCO Rally: यूनेस्को को धन्यवाद देने के लिए कोलकाता में महाजुलूस, सबसे आगे ममता बनर्जी

Durga Puja UNESCO Rally: पश्चिम बंगाल की दुर्गापूजा को यूनेस्को ने ‘सांस्कृतिक विरासत’ का दर्जा दिया है. इसलिए राज्य सरकार इस बार की दुर्गापूजा को यादगार बनाने के लिए एक महीने पहले से ही कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है.

लाइव अपडेट

ममता बनर्जी ने यूनेस्को और दुनिया के सभी लोगों को दिया धन्यवाद

ममता बनर्जी ने कोलकाता की दुर्गा पूजा को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल करने के लिए यूनेस्को को धन्यवाद दिया. कोलकाता में निकली महारैली में ममता बनर्जी ने दुनिया के सभी लोगों को धन्यवाद दिया.

ममता की अगुवाई में निकली महारैली

महारैली में सबसे आगे ममता बनर्जी चल रही हैं. उनके साथ तृणमूल कांग्रेस के कई नेता और बंगाल सरकार के मंत्री हैं. सड़क के दोनों ओर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है.

ममता बनर्जी बेवजह श्रेय लेने की कोशिश कर रही हैं : सुकांत मजुमदार

यूनेस्को द्वारा दुर्गापूजा को हेरिटेज का दर्जा देने का श्रेय लेने में ममता बनर्जी पूरी ताकत लगा रही हैं, जबकि इसकी असली हकदार प्रेसिडेंसी काॅलेज के पूर्व प्रोफेसर व शोधार्थी तपती गुहा ठाकुरता हैं. ममता बनर्जी बेवजह श्रेय ले रही हैं. यह आरोप भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजुमदार ने लगाया. उन्होंने कहा कि तपती गुहा ठाकुरता वर्ष 2003 से दुर्गा पूजा पर शोध कर रहीं थीं. उन्होंने व्यक्तिगत प्रयास से यूनेस्को से मान्यता दिलाने के लिए संपर्क किया. मान्यता लेने के लिए उन्होंने यूनेस्को का फाॅर्म भरने के साथ 20 चुनिंदा तस्वीरें व एक वीडियो मेल किया था. कलकत्ता सेंटर फाॅर स्टडीज इन सोशल साइंस के निदेशक की हैसियत से उन्होंने ऐसा किया था. उनके इस प्रयास को केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने मंजूरी दी थी, तभी उनका फार्म स्वीकार्य हुआ था.

महाजुलूस की वजह से ट्रैफिक सेवा होगी प्रभावित

महाजुलूस के कारण गुरुवार ट्रैफिक सेवा पर भी असर पड़ने की संभावना है. इसके लिए कुछ ट्रैफिक मार्ग में बदलाव किये गये हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार दोपहर एक बजे के बाद से सेंट्रल एवेन्यू एवं रेड रोड के आसपास के इलाकों में सभी तरह के वाहनों की आवाजाही को धीरे-धीरे बंद कर अम्हर्स्ट स्ट्रीट, स्ट्रांड रोड एवं एजेसी बोस रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जिससे आम लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो.

जुलूस के लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम

यूनेस्को के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए गुरुवार को राज्य सरकार की तरफ से निकाले जाने वाले महाजुलूस को लेकर कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. जुलूस में कोलकाता पुलिस की तरफ से तीन हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. 22 डिप्टी कमिश्नर (डीसी) और 40 असिस्टेंट कमिश्नर (एसी) रैंक के अधिकारी भी निगरानी करेंगे. सुरक्षा के लिए गिरीश पार्क से डोरिना क्रॉसिंग तक 55 पुलिस पिकेट बनाये गये हैं. रेड रोड में बनने वाले मंच के आसपास सुरक्षा के लिए 10 डीसी मौजूद रहेंगे.

ममता बनर्जी ने किया ट्वीट- यूनेस्को को धन्यवाद

इससे पहले ममता बनर्जी ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘दुर्गा पूजा एक ऐसी भावना है, जो हमें संकीर्ण सोच से बाहर निकालती है और एकता के सूत्र में बांधती है. कला को अध्यात्म से जोड़ती है. दुर्गा पूजा को सांस्कृतिक विरासत का दर्जा देने और इसमें सम्मिलित सभी लोगों के श्रम को सम्मान देने के लिए हम यूनेस्को का धन्यवाद करते हैं.

विशेष बैंड बजायेंगे दुर्गा पूजा की धुन

इस दौरान पूजा कमेटियों के विशेष बैंड भी जुलूस में रंग-बिरंगी पोशाक के साथ शामिल होंगे और दुर्गा पूजा को लेकर धुन बजायेंगे. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने इस साल दुर्गापूजा पर 11 दिनों की सरकारी छुट्टी का एलान किया है और पूजा कमेटियों को 60-60 हजार रुपये का अनुदान देने की घोषणा की है.

सरकारी कार्यालयों में आधा दिन का अवकाश

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जुलूस में शामिल होने के लिए पहले ही सरकारी कार्यालयों में आधे दिन के अवकाश की घोषणा की है. इसके साथ ही स्कूलों से आग्रह किया है कि वे आधे दिन की छुट्टी दे दें. इस जुलूस में यूनेस्को के प्रतिनिधि और विदेशी मेहमान भी मौजूद रहेंगे. रैली के दौरान शंखनाद किया जायेगा और दुर्गापूजा को लेकर विशेष गीत और संगीत के भी कार्यक्रम होंगे.

जोड़ासांको ठाकुरबाड़ी गेट से शुरू होगा महाजुलूस

यह रंगारंग जुलूस महानगर के जोड़ासांको के ठाकुरबाड़ी गेट से शुरू होकर चित्तरंजन एवेन्यू होते हुए रेड रोड तक जायेगा. जुलूस की अगुवाई मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद करेंगी. जुलूस में कोलकाता के अलावा हावड़ा व विधाननगर की पूजा कमेटियां भी शामिल होंगी. महानगर के साथ-साथ प्रत्येक जिले में भी यह जुलूस एक ही समय निकाला जायेगा. इस जुलूस में विभिन्न पूजा कमेटी के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे और दुर्गापूजा के प्रतीकों के साथ शामिल होंगे.

Durga Puja UNESCO Rally LIVE: पश्चिम बंगाल की दुर्गापूजा को यूनेस्को ने ‘सांस्कृतिक विरासत’ का दर्जा दिया है. इसलिए राज्य सरकार इस बार की दुर्गापूजा को यादगार बनाने के लिए एक महीने पहले से ही कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय में कहा कि इस बार का दुर्गोत्सव गुरुवार (1 सितंबर 2022) से ही शुरू हो जायेगा. यूनेस्को द्वारा पूजा को ‘सांस्कृतिक विरासत’ घोषित किये जाने की खुशी में 2 बजे से धन्यवाद जुलूस निकाला जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें