बंगाल : रेल बोर्ड के आदेश अनुसार दुर्गापुर और तापसी विदेशी रेल गुड शेड का दर्जा करेगा हासिल
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्गापुर और तापसी गुड्स साइडिंग को वर्ल्ड क्लास गुड्स शेड का दर्जा देने के लिए जोर-शोर से तैयारी चल रही है. साइडिंग में यह सबसे पहले किया जायेगा.
आसनसोल, राम कुमार : आसनसोल रेल बोर्ड के निर्देश के अनुसार आसनसोल रेल मंडल में दो गुड्स शेड को वर्ल्ड क्लास बनाया जायेगा. आसनसोल रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के सर्वे के बाद यह निर्णय लिया गया कि दुर्गापुर गुड्स शेड और तापसी गुड्स शेड को वर्ल्ड क्लास गुड्स शेड बनाया जाए. इसका मुख्य उद्देश्य है कि यह दो साइडिंग, नेशनल हाइवे के निकट है. इससे रेलवे को काफी मुनाफा मिलेगा. व्यवसायियों एवं उद्योगपतियों की भी मांग थी कि तापसी गुड्स साइडिंग का विकास किया जाये. उन्हें सामानों की लोडिंग और अनलोडिंग की समस्या होती थी. ट्रैफिक को लेकर आसनसोल रेल मंडल ने उद्योगपतियों को नये साल में तोहफा देने का फैसला किया है.
वर्ल्ड क्लास गुड्स शेड का दर्जा देने के लिए जोर-शोर से तैयारी शुरु
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्गापुर और तापसी गुड्स साइडिंग को वर्ल्ड क्लास गुड्स शेड का दर्जा देने के लिए जोर-शोर से तैयारी चल रही है. साइडिंग में यह सबसे पहले किया जायेगा. इसके तहत अच्छा प्लेटफार्म बनाना जिसमें लंबी रेक वाले वैगन की लोडिंग अनलोडिंग हो सके, साइडिंग के अंदर लोडिंग और अनलोडिंग बेहतर करने के लिए रास्ते को चौड़ा किया जायेगा. जिससे माल ले जाना सुविधाजनक हो. नेशनल हाइवे जाने के लिए साइडिंग से पहले रास्ता वन वे था अब टू वे रास्ते को पक्का किया जायेगा. ट्रैफिक की व्यवस्था का और भी आधुनिकरण होगा. रास्ते के चारों ओर हरे पेड़ पौधे लगाये जायेंगे.
Also Read: दुबई एयरपोर्ट पर अचानक ममता बनर्जी और श्रीलंका के राष्ट्रपति की हुई मुलाकात, बंगाल आने का दिया निमंत्रण
बढ़ाया जायेगा सीसीटीवी कैमरों की संख्या
पूरी साइडिंग में आधुनिकरण होगा. एलइडी लाइट के साथ-साथ टावर लाइट भी होगा जिससे रात के समय साइडिंग जगमग करेगी. साइडिंग में सीसीटीवी कैमरों की संख्या को बढ़ाया जायेगा और सीसीटीवी का एक कंट्रोल रूम भी होगा. मॉनिटरिंग करने के लिए वहां पर लोग भी तैनात किये जायेंगे. सुरक्षा विभाग की ओर से सिक्योरिटी की व्यवस्था को और भी मजबूत किया जायेगा और सिक्योरिटी गार्डों की संख्या बढ़ायी जायेगी. सभी सिक्योरिटी गार्ड की वर्दी एक ही होगी. कस्टमर्स के लिए एक बैंक्विट हॉल, एयर कंडीशन रूम आदि बनाया जायेगा.
Also Read: बंगाल : अभिषेक बनर्जी पहुंचे ईडी कार्यालय, साल्ट लेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
प्रदूषण नियंत्रण की रहेगी व्यवस्था
ग्राहको के लिए रूम में विशेष सुविधाएं रहेंगी. इनमें टीवी, एलइडी लाइट, यूनिक टॉयलेट, गद्देदार सोफा व ब्रेकफास्ट की भी व्यवस्था रहेगी. रेलवे के भी जो अधिकारी वहां पर तैनात रहते हैं उनके लिए भी एक आधुनिक रूम बनाया जाएगा. लोडिंग और अनलोडिंग करने वाले कार्मिक के अलग ड्रेस होगा और रहने के लिए एक अच्छी व्यवस्था उपलब्ध होगी ताकि वे भी लोडिंग अनलोडिंग का कार्य करने के बाद कुछ घंटे आराम भी कर सकें. प्रदूषण नियंत्रण की व्यवस्था रहेगी और एक कंट्रोल बोर्ड होगा. वहां ग्रीन बेल गार्डन भी बनाया जाएगा जो आसपास के इलाकों को हराभरा रखेगा.
Also Read: व्यवसाय में बंगाल पूरी दुनिया के लिये बनेगा आकर्षण का केन्द्र : ममता बनर्जी