26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal News: दुर्गापुर स्टील प्लांट में पिघला लोहा गिरने से एक ठेका मजदूर की मौत, तीन की हालत गंभीर

रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे दुर्गापुर स्टील प्लांट की ब्लास्ट फर्नेस नंबर 2 से पिघला हुआ गर्म लोहा कलछी में दूसरी जगह ले जाने के क्रम में अचानक पलट गया. उस समय दुर्गापुर स्टील फैक्ट्री के कई ठेका मजदूर उस स्थान पर मौजूद रेलवे लाइन की मरम्मत का काम कर रहे थे. इससे एक ठेका मजदूर की मौत हो गयी.

दुर्गापुर/पानागढ़: पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर स्टील प्लांट ( डीएसपी प्लांट) में पिघला लोहा गिरने से एक ठेका मजदूर की मौत हो गई, जबकि तीन मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना की जांच और कारण का पता लगाने के लिए तत्काल एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया गया है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.

रेलवे लाइन की मरम्मत कर रहे थे मजदूर

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे दुर्गापुर स्टील प्लांट की ब्लास्ट फर्नेस नंबर 2 से पिघला हुआ गर्म लोहा कलछी में दूसरी जगह ले जाने के क्रम में अचानक पलट गया. उस समय दुर्गापुर स्टील फैक्ट्री के कई ठेका मजदूर उस स्थान पर मौजूद रेलवे लाइन की मरम्मत का काम कर रहे थे. पिघले लोहे की चपेट में आने से एक ठेका श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई. सूत्रों ने बताया कि शेष तीन ठेका श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गए. तीनों को गंभीर हालत में दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर है.

Also Read: BDO के सामने कुत्ते की तरह क्यों बर्ताव करने लगा ये शख्स ? देखें वायरल वीडियो

पलटू बाउडी नाम के ठेका मजदूर की मौत

प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दुर्गापुर स्टील प्लांट के डीजीएम (पीआर) और सीओसी सेल, डीएसपी बीबी राय ने बताया कि आज प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस 2 स्लैग पुशर लाइन से स्लैग लोड निकालते समय एक स्लैग लैडल से स्लैग का रिसाव हुआ. डीएसपी के पीडब्ल्यूई विभाग के तहत ट्रैक मेंटेनेंस का काम कर रहे चार ठेका श्रमिक प्रभावित हुए. पलटू बाउडी नाम के एक ठेका मजदूर की जलने से मौत हो गई. घायल तीन और ठेका मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जांच और मूल कारण का पता लगाने के लिए तत्काल एक उच्च स्तरीय जांच समिति का भी गठन किया गया है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से प्रबंधन बेहद दुखी है और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है. सेल की पूरी टीम इस घटना से दुखी है और इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा है.

Also Read: पश्चिम बंगाल के कोयला कारोबारी के घर लूट मामले में मास्टरमाइंड सहित दो रांची से गिरफ्तार

दुर्गापुर स्टील प्लांट के पदाधिकारी सदमे में

दुर्गापुर स्टील प्लांट में हुए हादसे के कारणों को लेकर विभिन्न श्रमिक संगठनों के नेता बार-बार सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि दुर्गापुर स्टील प्लांट में एक और हादसा होने से श्रमिक संगठन के पदाधिकारी और दुर्गापुर स्टील प्लांट के पदाधिकारी सदमे में हैं. दुर्गापुर स्टील प्लांट में लगभग हर दिन ठेका श्रमिकों को हादसों का सामना करना पड़ रहा है. इस दिन दुर्गापुर स्टील प्लांट में हुए इतने बड़े हादसे में ठेका श्रमिकों की मौत की खबर पूरे औद्योगिक क्षेत्र में फैल गई है.

रिपोर्ट : निमाई दास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें