झारखंड : धनबाद के तोपचांची क्षेत्र में टेस्टिंग के दौरान ही टंकी से चूने लगा पानी, ग्रामीणों ने किया हंगामा
धनबाद के लक्ष्मीपुर गांव स्थित महतो टोला में नवनिर्मित पानी टंकी टेस्टिंग के दौरान ही चूने लगा. इससे नाराज ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों का आरोप है कि कार्य शुरू होने के समय से ही इसकी गुणवत्ता को लेकर सवाल उठा रहे थे, लेकिन किसी ने सुध नहीं लिया.
गोमो (धनबाद), बेंक्टेश शर्मा : धनबाद जिला अंतर्गत तोपचांची प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव स्थित महतो टोला में नवनिर्मित आठ हजार लीटर का पानी टंकी टेस्टिंग के दौरान चूने लगा. ग्रामीणों ने कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए ठेकेदार तथा इंजीनियर के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया.
टेस्टिंग के दौरान टंकी से चूने लगा पानी
ग्रामीणों ने बताया कि हर घर नल जल योजना के तहत महतो टोला में सोलर जलमीनार बनाया गया. पानी टंकी की क्षमता 8000 लीटर है. टंकी से पाइप लाइन कई घरों के दरवाजा तक बिछा दिया गया है. टंकी में रविवार को टेस्टिंग के लिए पानी चढ़ाया जा रहा था. इस दौरान टंकी से पानी चुने लगा. जब ग्रामीणों ने जलापूर्ति के लिए वाल्व खोला, तो जमीन के नीचे बिछे पाइप से कई स्थानों तक काफी मात्रा में पानी बहने लगा.
ग्रामीणों ने शुरू से ही गुणवत्ता पर उठाये सवाल
ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान महज एक बार इंजीनियर को देखा गया. ग्रामीण टंकी निर्माण के समय से ही गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे थे. इसके बावजूद ठेकेदार ने किसी ग्रामीणों की एक नहीं सुनी. टंकी से पानी चूते देख रविवार को ग्रामीणों ने नारेबाजी कर विरोध जताया. इस मौके पर पुटकी देवी, लीलावती देवी, सावित्री देवी, भूलिया देवी, यशोदा कुमारी, जयंती देवी, डालो देवी, मंजू देवी आदि मौजूद थे.
घर के अंदर नहीं पहुंचा रहा पाइप
ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार घर के दरवाजे पर नल लगाकर छोड़ दे रहा है जिससे पूरा रास्ता कीचड़नुमा हो जाएगा. ठेकेदार घर के अंदर तक पानी का कनेक्शन नहीं दे रहा है. केंद्र सरकार हर घर नल जल योजना चला रही है. ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार की मनमानी के कारण योजना का नाम हर दरवाजा नल जल योजना होना चाहिए.
घटिया पाइप बिछाने का लगाया आरोप
ग्रामीणों ने पाइप लाइन का काम घटिया पाइप से कराने का आरोप लगाया है. जिसके कारण टेस्टिंग के दौरान पाइप फट गया है. वहीं, पत्रकारों के आने की सूचना पाकर कुछ देर बाद फटा पाइप ठेकेदार का मुंशी ले भागा. उसने बताया कि टंकी का मरम्मत कर दिया जाएगा.
सवाल सुन काट दिया कॉल
इधर, इस संबंध में पीएचइडी विभाग के एसडीओ सोमर मांझी से संपर्क करने पर बात करना मुनासिब नहीं समझा. कई बार कॉल करने के बाद जब फोन उठाये तो साहब सवाल सुनते ही कॉट दिया. उन्होंने सवाल का जवाब देना भी मुनासिब नहीं समझा.
Also Read: झारखंड : गोमो में मालगाड़ी बेपटरी, पांच मिनट देर से खुली राजधानी एक्सप्रेस