Dussehra 2023: कब है दशहरा, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा मुहूर्त

Dussehra 2023: इस साल दशहरा का त्योहार 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा. आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि की शुरुआत 23 अक्टूबर की शाम 5.44 पर हो रही है और 24 अक्टूबर को दोपहर 3.14 बजे तक दशमी तिथि रहेगी. उदया तिथि के अनुसार 24 को अक्टूबर दशहरा मनाया जाएगा.

By Shaurya Punj | October 1, 2023 10:42 PM
an image
  • इस साल दशहरा का त्योहार 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा

  • दशहरा के दिन को साढ़े तीन अबूझ मुहूर्त में से एक मानते हैं, इसलिए पूरा दिन ही शुभ रहता है.

Dussehra 2023: बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि यानि शारदीय नवरात्र के दसवें दिन मनाया जाता है.इसी दिन भगवान श्रीराम ने दशानन रावण का वध किया था. इसी दिन माता दुर्गा ने भी महिषासुर का वध किया था. तो आइए जानते हैं कि हिन्दू धर्म के सबसे बड़े त्योहारों में से एक दशहरा का त्योहार इस साल कब मनाया जाएगा

इस साल दशहरा का त्योहार 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा. आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि की शुरुआत 23 अक्टूबर की शाम 5.44 पर हो रही है और 24 अक्टूबर को दोपहर 3.14 बजे तक दशमी तिथि रहेगी. उदया तिथि के अनुसार 24 को अक्टूबर दशहरा मनाया जाएगा.

दशहरा का अभिजीत मुहूर्त 24 अक्टूबर को 11 ब्याज कर 42 मिनट से शुरू होकर 12 बजकर 27 मिनट तक रहेगा. वहीं पूजा का शुभ मुहूर्त 2 बजकर पाँच मिनट से 2 बजकर 51 मिनट तक रहेगा. 24 अक्टूबर को दोपहर 1 बजकर 19 मिनट से 3 बजकर 37 मिनट तक पूजा का शुभ मुहूर्त है. वहीं दशहरा के दिन को साढ़े तीन अबूझ मुहूर्त में से एक मानते हैं, इसलिए पूरा दिन ही शुभ रहता है.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा  
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Exit mobile version