हर्षोल्लास के साथ पूर्वी सिंहभूम में संपन्न हुआ दशहरा, विसर्जन घाट पर मुस्तैद रहे अधिकारी

पूर्वी सिंहभूम में हर्षोल्लास के साथ दुर्गा पूजा संपन्न हुआ. दुर्गा पूजा 2022 के शांतिपूर्वक एवं बिना किसी व्यवधान के संपन्न होने पर जिला उपायुक्त विजया जाधव एवं वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने सभी वरीय प्रशासनिक, पुलिस पदाधिकारी एवं समस्त जिलेवासियों के प्रति आभार जताया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2022 10:01 AM

Durga Puja 2022: पूर्वी सिंहभूम में हर्षोल्लास के साथ दुर्गा पूजा संपन्न हुआ. दुर्गा पूजा 2022 के शांतिपूर्वक एवं बिना किसी व्यवधान के संपन्न होने पर जिला उपायुक्त विजया जाधव एवं वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने सभी वरीय प्रशासनिक/ पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी, पुलिस बल, कर्मी, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति सदस्य, विभिन्न पूजा समितियों एवं समस्त जिलेवासियों के प्रति आभार जताया है.

पूजा संपन्न कराने में सभी ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

जिला उपायुक्त विजया जाधव ने इस मौके पर कहा कि केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति एवं विभिन्न पूजा समितियों के साथ बैठक कर जिला प्रशासन के द्वारा ससमय प्रतिमा विसर्जन करने की भावनाओं से अवगत कराया गया था. जिसको लेकर प्रशासन को परस्पर सहयोग प्राप्त हुआ. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से टीम वर्क था जिसमें सभी ने टीम भावना एवं आपसी सामंजस्य से शांतिपूर्ण त्योहार सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. सभी के सामूहिक सहयोग एवं प्रयास से यह संभव हो पाया जिसके लिए विशेष रूप से धन्यवाद दिया.

Also Read: Vijayadashami 2022: CM हेमंत सोरेन ने कबूतर उड़ाकर शांति का दिया संदेश, विजयादशमी की दी शुभकामनाएं
कई लोगों को दिया धन्यवाद

जिले में नवरात्रि और दशहरा जुलूसों को सफलतापूर्वक, शांतिपूर्वक और धैर्यपूर्वक आयोजित करने के अथक प्रयासों के लिए अग्निशमन सेवा के अधिकारी और कर्मचारी, मीडिया, एनडीआरएफ, गोताखोर, सभी शांति समितियाँ, केंद्रीय पूजा समिति के सदस्य, स्वयंसेवक और धार्मिक प्रमुख को भी धन्यवाद दिया.

शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार संपन्न

वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि पूरे जिले में शांतिपूर्ण त्योहार सम्पन्न हुआ. विधि व्यवस्था के संधारण से संबंधी किसी भी तरह की विपरीत घटना नहीं हुई, सभी के सामूहिक मेहनत का प्रतिफल है कि जिले में सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाया गया. उन्होंने समस्त जिलेवासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि सभी के परस्पर सहयोग जिला प्रशासन को प्राप्त हुआ. जिसके लिए विशेष रूप से धन्यवाद एवं बधाई. कुछ जगहों को छोड़कर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के अन्य सभी जगहों पर प्रतिमा विसर्जन किया गया. कुछ पूजा पंडालों में पारंपरिक रूप से अगले दिन विसर्जन की परंपरा है. ऐसे में वे 07 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जित करेंग.

कई लोग रहे मौजूद

इस मौके पर एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा, सिटी एसपी विजय शंकर, रूरल एसपी शमुकेश लुणायत, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल, एडीस सौरभ सिन्हा, एसओ जेएनएसी संजय कुमार, डीटीओ दिनेश रंजन, एसडीम घाटशिला सत्यवीर रजक समेत अन्य सभी पदाधिकारी विसर्जन घाटों में मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version