25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘लेवल एक’ कैंसर के कारण दुती चंद ने झेला काफी दर्द, अब डोपिंग टेस्ट में फेल होने पर लगा बैन

राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने फर्राटा धावक दुती चंद को डोप टेस्ट में फेल होने के बाद चार साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. हालांकि दुती चंद इसको चुनौती देने की तैयारी कर रही हैं. दुती ने अपने संघर्ष का जिक्र करते हुए बताया के ‘लेवल एक’ कैंसर से पीड़ित थीं.

नयी दिल्ली : भारत की सबसे तेज महिला फर्राटा धाविका दुती चंद को अपने जीवन का सबसे बड़ा सदमा तब लगा जब नवंबर 2021 में एक डॉक्टर ने उन्हें बताया कि वह ‘लेवल एक’ कैंसर की चपेट में है और उन्हें खेल छोड़ देना चाहिए. दुती के मुताबिक इससे जुड़ी परेशानियों के कारण वह तोक्यो ओलंपिक में महिलाओं की 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में प्रारंभिक दौर से आगे बढ़ने में असफल रहीं थी. दुती इस साल जनवरी से डोपिंग में पॉजिटिव मिलने के कारण चार साल के लिए प्रतिबंधित हैं.

डॉ सुदीप सत्पथी ने किया इलाज

खेल चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ सुदीप सत्पथी ने दुती के शरीर में ‘लेवल एक’ कैंसर की शुरुआत का निदान किया. डॉ सत्पथी भुवनेश्वर में कलिंग चिकित्सा विज्ञान संस्थान (केआईएमएस) के प्रोफेसर हैं और वह अतीत में भारतीय हॉकी टीम के साथ भी काम कर चुके हैं. एमआरआई रिपोर्ट के बाद डॉक्टर के साथ हुई बातचीत को याद करते हुए दुती ने भुवनेश्वर से ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘मुझे यह सोचकर बहुत डर लग रहा था, घबराहट हो रही थी कि मेरी जिंदगी को क्या हो गया है. तोक्यो ओलंपिक (2021) से पहले राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा करते समय मुझे कमर के आस-पास में बहुत दर्द महसूस हुआ. मैंने कुछ डॉक्टरों से परामर्श किया लेकिन दर्द कम नहीं हुआ. मैं ओलंपिक (जुलाई-अगस्त, 2021) में गयी और वहां अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी.’

Also Read: Dutee Chand: डोप टेस्ट में फेल हुईं भारतीय एथलीट दुती चंद, NADA ने अस्थायी तौर पर किया निलंबित
खेल छोड़न की दी थी सलाह

उन्होंने कहा, ‘ओलंपिक से लौटने के बाद नवंबर 2021 में मैंने अल्ट्रासाउंड कराया. अल्ट्रासाउंड में कुछ भी असामान्य नहीं था.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने इसके बाद एमआरआई स्कैन करवाया और डॉक्टर (सुदीप सत्पथी) ने मुझे बताया कि ‘लेवल एक’ टेस्टिकुलर कैंसर शुरुआती चरण में है. उन्होंने कहा कि मुझे खेल छोड़ना होगा अन्यथा यह और खराब हो जाएगा.’ यह पूछे जाने पर कि कैंसर से शरीर का कौन सा हिस्सा प्रभावित हो सकता है, दुती ने कहा कि उनका मानना है कि इससे कमर के आस-पास का हिस्सा प्रभावित होगा.

एक समय काफी दर्द में थीं दुती

उन्होंने कहा, ‘मुझे टेस्टोस्टेरोन हार्मोन असंतुलन है, तो यह वहां से हो सकता है. कमर का दर्द धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा था. हर कोई कह रहा था कि यह कमर में दर्द है लेकिन डॉक्टर ने कहा कि अगर यह (दर्द) जारी रहा तो मैं कैंसर की चपेट में आ सकती हूं.’ दुती से जब पूछा गया कि क्या कैंसर की दोबारा पुष्टि के लिए उन्हें कुछ और जांच से गुजरना पड़ा तो इस खिलाड़ी ने कहा, ‘उस समय डॉक्टर ने कहा कि यह ‘लेवल एक’ कैंसर का असर है. उस समय बहुत दर्द हो रहा था. लेकिन दवा लेने के बाद दर्द कम हो गया. इसके बाद मैंने कोई जांच नहीं कराई क्योंकि मैं ठीक महसूस कर रही थी.’

इसी दौरान डोप टेस्ट में हुईं फेल

इस 27 साल की खिलाड़ी ने कहा, ‘इस दौरान मैंने अपना नमूना नाडा को दिया और डोप जांच में मेरा नमूना पॉजिटिव रहा.’ एशियाई खेलों 2018 में 100 मीटर और 200 मीटर में रजत पदक जीतने वाले दुती ने कहा कि उन्होंने कमर दर्द की दवा सिर्फ 15-20 दिनों के लिए ली थी. दर्द कम होने पर उसने इसे बंद कर दिया था. उन्होंने बताया, ‘मैंने अपने डॉक्टर से बात की जिन्होंने मुझे आराम करने की सलाह दी. ऐसा नहीं करने पर यह और गंभीर हो जाता. इसलिए मैंने कुछ समय के लिए अभ्यास रोक दिया था.’

दर्द के कारण राष्ट्रमंडल खेलों में रहा खराब प्रदर्शन

उन्होंने कहा, ‘मैं दर्द के कारण राष्ट्रमंडल खेलों में कुछ खास नहीं कर सकी. यह कुछ ऐसा है जैसे अगर आप अधिक जोर लगाते हैं तो दर्द और बढ़ जाता है.’ इस मामले में हैरानी की बात यह है कि दुती ने नवंबर 2021 के बाद कोई और जांच नहीं करायी. उन्होंने कहा, ‘इस डोप पॉजिटिव नतीजे (इस साल जनवरी में) के बाद, मैं (कैंसर निदान के लिए) मेडिकल टेस्ट कराने की स्थिति में नहीं हूं. मैं पूरी तरह से परेशान मानसिक स्थिति में हूं.’ कैंसर लेवल एक स्तर पर ज्यादा प्रभावित नहीं करता है. लेवल दो में कैंसर का असर बढ़ता है लेकिन यह शरीर के दूसरे हिस्से में नहीं फैलता है. कैंसर का लेवल तीन खतरनाक होता है और यह आसपास के ऊतकों और लिम्फ नोड्स में फैल सकता है.

नाडा के चार साल के प्रतिबंध को चुनौती देंगी दुती चंद

दुती चंद राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) द्वारा उन पर लगाए गए चार साल के प्रतिबंध को चुनौती देंगी. वह नाडा की टूर्नामेंट के इतर प्रतिबंधित पदार्थ की डोप जांच में विफल रही थीं. 27 साल की दुती पर गुरुवार को प्रतिबंध लगाया गया था. इस 100 मीटर की राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी एथलीट के पिछले साल दिसंबर में लिये गये दो नमूनों में ‘अन्य एनाबोलिक एजेंट / एसएआरएमएस’ मौजूद थे जो वाडा की 2023 प्रतिबंधित पदार्थों की सूची में शामिल हैं. ये नमूने पांच और 26 दिसंबर को लिये गये थे और दोनों ही एक समान पदार्थ के पॉजिटिव पाये गये थे. ‘एसएआरएमएस’ (सलेक्टिव एंड्रोजन रिसेप्टर मोड्यूलेटर) ऐसे ‘नॉन स्टेराइड’ पदार्थ हैं जिन्हें आमतौर पर आस्टियोपोरोसिस (हड्डी संबंधित बीमारी), अनीमिया (खून की कमी) और मरीजों में जख्मों से उबरने के लिए किया जाता है. दुती पर लगा प्रतिबंध इस साल तीन जनवरी से प्रभावी होगा और पांच दिसंबर 2022 को लिये गये पहले नमूने की इस तारीख से उनके सभी प्रतिस्पर्धी नतीजे हटा दिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें