दत्तपुकुर ब्लास्ट केस में शुभेंदु अधिकारी ने एनआईए जांच की मांग करते हाईकोर्ट में दायर किया मामला, कल सुनवाई

विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी और राजर्षि लाहिड़ी ने दो मामले दर्ज कराए. वादी पक्ष ने पूरी घटना की जांच सीबीआई और एनआईए से कराने का अनुरोध किया है. मामले की सुनवाई मंगलवार को होने की संभावना है.

By Shinki Singh | August 28, 2023 2:14 PM

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के दत्तपुकुर फैक्ट्री में हुए विस्फोट के मामले में भाजपा ने कलकत्ता हाईकोर्ट में दो जनहित याचिकाएं दायर की हैं. सोमवार को राज्य के विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी और राजर्षि लाहिड़ी ने दो मामले दर्ज कराए. वादी पक्ष ने पूरी घटना की जांच सीबीआई और एनआईए से कराने का अनुरोध किया है. मामले की सुनवाई मंगलवार को होने की संभावना है. मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवाग्नम और न्यायमूर्ति हिरण्मय भट्टाचार्य की खंडपीठ द्वारा किए जाने की संभावना है.

दत्तापुकुर ब्लास्ट केस में आरडीएक्स का इस्तेमाल : शुभेंदु

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि दत्तापुकुर ब्लास्ट केस में आरडीएक्स का इस्तेमाल किया गया है. यह RDX था और यह एक शक्तिशाली विस्फोट था. मैंने पहले ही कोलकाता उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर कर दी है. अदालत ने मेरी दलील स्वीकार कर ली है और उम्मीद है कि इसे कल सूचीबद्ध किया जाएगा. दत्तपुकुर में एक अवैध फैक्ट्री में विस्फोट की NIA जांच की मांग करते हुए पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने मामला दायर किया है.

विपक्षी दल इस घटना पर जता रहे चिंता

धमाके के बाद से विपक्षी दल इस घटना पर चिंता जता रहे हैं. विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी सत्ता पक्ष के विरोध में उतर आए हैं. इस बार उन्होंने उस घटना को लेकर हाईकोर्ट में जनहित मामला भी दायर किया. उन्होंने केस दायर कर सीबीआई और एनआईए जांच की मांग की. इस घटना को लेकर बीजेपी नेता राजर्षि लाहिड़ी ने एक और जनहित मामला दायर किया था.

Also Read: महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध को लेकर विधानसभा में हंगामा, शुभेंदु अधिकारी ने जताई चिंता, ममता का मांगा इस्तीफा भाजपा ने की एनआइए से जांच कराने की मांग

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार व विपक्षी दल के नेता शुभेदु अधिकारी का आरोप है कि बंगाल बारूद के ढेर पर बैठा है. लेकिन मुख्यमंत्री इन बातों के प्रति उदासीन हैं. उत्तर 24 परगना जिले के दत्तपुकुर अवैध रूप से चल रहे पटाखा कारखाने में भयानक विस्फोट में अब तक 9 लोगों के मरने की खबर है. घटना को लेकर इलाके में भारी तनाव . सुकांत मजूमदार व शुभेंदु अधिकारी का आरोप है कि एगरा में इतने बड़े विस्फोट के बाद मुख्यमंत्री ने कहा था कि पटाखे बनानेवालीं अवैध फैक्टरियों को बंद करने की कार्रवाई की जायेगी. लेकिन क्या हुआ ? वह अपराधियों को बचाने में लगी हैं. धडल्ले से अवैध फैक्टरियां चल रही हैं. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र भेजकर घटना की एनआईए जांच की मांग की है. इस बीच, राज्यपाल सीवी आनंद बोस उत्तर बंगाल का दौरे के दौरान कहा कि घटना के बारे में विस्तार से जानने के बाद वह कोई टिप्पणी करेंगे. लेकिन जो हुआ, वह बेहद दुखद है. जांच जारी रहेगी.

Also Read: मिजोरम में मारे गये बंगाल के 24 श्रमिकों के परिजनों को हर संभव मदद करेगी राज्य सरकार : ममता बनर्जी

Next Article

Exit mobile version