डीवीसी की पाथरडीह लाइन ब्रेकडाउन, सरायढेला इलाके में छह घंटे गुल रही बिजली

धनबाद के सरायढेला इलाके में पीके राॅय कॉलेज के पास से लेकर भूईंफोड़ से पहले तक सुबह से ही बिजली आने-जाने का सिलसिला चल रहा था. डीवीसी की लाइन में खराबी आने पर पीएमसीएच सबस्टेशन से जुड़े इलाकों में भी ब्लैकआउट हो गया.

By Mithilesh Jha | September 4, 2023 3:11 PM

उमस भरी गर्मी में बिजली संकट ने धनबाद शहर के निवासियों को बेहाल कर रखा है. कहीं डीवीसी की खराबी, तो कहीं बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के कारण लोग परेशान रहे. पूरे शहर में बिजली संकट बना रहा है. शाम पांच बजे डीवीसी की पाथरडीह लाइन में खराबी आने से सरायढेला इलाके की बिजली गुल हो गयी. रात 11 बजे के बाद बिजली लौटी.

पुटकी यार्ड में जंफर कटा

इसके बाद भी बिजली का आना-जाना लगा रहा. वहीं पॉलिटेक्निक फीडर से जुड़े झारूडीह इलाके में दोपहर 12 बजे कटी बिजली शाम चार बजे लौटी. आधे घंटे बाद फिर बिजली कट गयी, जो शाम सात बजे लौटी. डीवीसी की लाइन में खराबी के चलते मनईटांड़ सबस्टेशन से जुड़े इलाकों में सुबह में एक घंटे व पुटकी यार्ड में जंफर कटने से शाम में एक घंटे बिजली गुल रही.

सिस्टम पर लोड बढ़ा

सुबह से ही उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही थी. ऐसे में बिजली विभाग के सिस्टम पर लोड बढ़ गया. इसे कंट्रोल करने के लिए हर आधे से एक घंटे पर बिजली काटने का सिलसिला जारी रहा. अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग समय पर बिजली काटी गयी. उपभोक्ताओं द्वारा विभाग के अभियंताओं को फोन करने पर उन्हें लोड शेडिंग की जानकारी दी गयी.

Also Read: धनबाद में भीषण बिजली संकट से उद्योग-धंधे, कारोबार प्रभावित, लोग परेशान

देर रात तक परेशान रहे सरायढेला इलाके के लोग

सरायढेला इलाके में पीके राॅय कॉलेज के पास से लेकर भूईंफोड़ से पहले तक सुबह से ही बिजली आने-जाने का सिलसिला चल रहा था. शाम पांच बजे डीवीसी की लाइन में खराबी आने पर पीएमसीएच सबस्टेशन से जुड़े इलाकों में ब्लैकआउट हो गया. रात आठ बजते-बजते घरों का इंवर्टर भी जवाब देने लगा. डीवीसी की ओर से रात 11 बजे के बाद बिजली बहाल की गयी. विभाग को भी बिजली बहाल करने में कुछ समय लगा. बिजली आने पर लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की. हालांकि अचानक लोड बढ़ने के बाद बिजली कटौती का दौर शुरू हो गया.

Also Read: झारखंड में बिजली का संकट फिर गहराया, लोड शेडिंग कर की जा रही है आपूर्ति

Next Article

Exit mobile version