19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB : कांकसा पहुंची डीवाइएफआइ की इंसाफ यात्रा, राजबांध से गोपालपुर निकला विशाल जुलूस

गोपालपुर में आयोजित जनसभा में मीनाक्षी मुखर्जी ने राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार और केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने आरएसएस के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि आरएसएस धर्म व जात के नाम पर देश को बांट रही है.

पानागढ़, मुकेश तिवारी : कूचबिहार से शुरू हुई डीवाइएफआइ की इंसाफ यात्रा सोमवार को अपने 24 दिन की यात्रा तहत पश्चिम बर्दवान जिले में प्रवेश करते हुए कांकसा पहुंची. सोमवार को कांकसा ब्लॉक के गोपालपुर ग्राम पंचायत अधीन राजबांध हाटतला से संगठन की प्रदेश नेत्री मीनाक्षी मुखर्जी के नेतृत्व में विशाल जुलूस करीब सात किलोमीटर की परिक्रमा कर गोपालपुर पहुंचा. जुलूस में पूर्व वाम मंत्री वंश गोपाल चौधरी, जिला और ब्लॉक नेता मौजूद थे. गोपालपुर में आयोजित जनसभा में मीनाक्षी मुखर्जी ने राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार और केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने आरएसएस के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि आरएसएस धर्म व जात के नाम पर देश को बांट रही है.

ये लोग. यदि वास्तविक रूप में देश में समानता लाना चाहते हैं तो क्यों केंद्र की सरकार देश के सभी गरीबों को भी अंबानी नही बना दे रही. जो केंद्र सरकार एक अंबानी के लिए देश की सरकारी संपत्ति को ही उनके हाथों में बेच रही है वह क्या समानता की बात करेगी. राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार के नेता और मंत्री भी भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त हैं. कई नेता और मंत्री अब तक जेल की हवा खा चुके हैं. अभी कई और को जेल की हवा खानी बाकी है. तृणमूल सरकार लक्ष्मी भंडार के तहत 500 रुपये देकर लोगों के अधिकारों को खरीदने की कोशिश कर रही है.

Also Read: WB News : तृणमूल नेताओं के साथ ममता बनर्जी की बैठक आज, भाजपा की ‘एजेंसी राजनीति’ को लेकर देंगी वोकल टॉनिक

अब जनता जागरूक हो रही है. राज्य में बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है. राज्य के श्रमिक दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं. बंगाल की कानून व्यवस्था पूरी तरह से धराशायी हो गयी है. शिक्षा में भ्रष्टाचार, राशन में भ्रष्टाचार, कोयला, बालू, मवेशी हर जगह लूट खसोट की राजनीति चल रही है. आदिवासियों की इज्जत समेत राज्य की महिलाएं और बच्चियां तक सुरक्षित नहीं हैं. इस दौरान वंश गोपाल चौधरी ने भी अपनी बात रखी.

Also Read: ईडी कार्यालय में हाजिर नहीं हुए साहिबगंज एसपी नौशाद आलम, 28 को फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें