12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुर में 11 दिसम्बर से दौड़ेंगी E-Buses, आठ रूटों पर यात्री कर सकेंगे सफर

कानपुर में 11 दिसंबर से ई-बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा. यात्री आठ रूटों पर सफर कर सकेंगे. इलेक्ट्रिक बसों की तीसरी खेप शनिवार को कानपुर पहुंच गई है.

Kanpur News: इलेक्ट्रिक बसों की तीसरी खेप की 60 बसें शनिवार को कानपुर पहुंचीं. इसके साथ ही, दो रूटों से शुरुआत करने के बाद छह अन्य रूट भी निधारित कर दिए गए हैं. 11 दिसम्बर से बसों को चलाने की तैयारी है. ऐसे में अहिरवां में बने चार्जिंग स्टेशन को 10 दिसम्बर तक हर हाल में तैयार कर लेने की हिदायत कार्यदायी संस्था पीएमआई को दे दी गई है.

इन रूटों पर दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बसें

  • चकेरी मोड़ से आईआईटी

  • चकेरी, फूलबाग से आईआईटी नानकारी

  • चकेरी से रावतपुर-मंधना

  • चकेरी से सिद्धनाथ घाट- बिठूर

  • चकेरी से घंटाघर- यशोदा नगर

  • चकेरी से फूलबाग- रावतपुर, गुरुदेव

  • चकेरी से घंटाघर – पनकी मंदिर कल्यानपुर

  • चकेरी से घंटा घर बड़ा चौराहा

Also Read: Kanpur News: अब बिना छुए दरवाजा होगा Lock और Unlock, देखें Video

बता दें, इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने के लिए अहिरवां चार्जिंग स्टेशन का बिजली कनेक्शन हो गया है. यहां 25 चार्जिंग प्वाइंट 11 दिसम्बर तक चालू हो जाएंगे. इससे पहले, रोडवेज अधिकारियों ने बताया था कि पहले चरण में 60 बसों का संचालन होना है.

Also Read: Kanpur News: कानपुर में 11 दिसंबर से कर सकेंगे इलेक्ट्रिक बसों की यात्रा, देखें रूट और किराया

(रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें