SNMMCH में दिसंबर माह से शुरू होगी इ-हॉस्पिटल सेवा, टेंडर की प्रक्रिया में जुटा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में दिसंबर माह से इ-हॉस्पिटल सेवा शुरू हो जायेगी. एसएनएमएमसीएच प्रबंधन अस्पताल में इ-हॉस्पिटल सेवा शुरू करने की कवायद में जुट गया है.
वरीय संवाददाता, धनबाद : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में दिसंबर माह से इ-हॉस्पिटल सेवा शुरू हो जायेगी. एसएनएमएमसीएच प्रबंधन अस्पताल में इ-हॉस्पिटल सेवा शुरू करने की कवायद में जुट गया है. इ-हॉस्पिटल सेवा शुरू करने को लेकर आवश्यक मशीनों की खरीदारी के लिए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन टेंडर की प्रक्रिया में जुट गया है. प्रबंधन के अनुसार जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर मरीजों के लिए लाभदायक यह सेवा शुरू कर दी जायेगी. बता दें कि उपायुक्त वरुण रंजन ने पिछले दिनों अस्पताल प्रबंधन के साथ हुई समीक्षा बैठक में ई-हॉस्पिटल सेवा शुरू करने का निर्देश दिया है. इस सेवा को शुरू करने के लिए आवश्यक उपकरणों की खरीदारी डिस्ट्रिक्ट मिनरल डेवलपमेंट फंड (डीएमएफटी) से की जायेगी. उपायुक्त ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है.
मरीज घर बैठे बुक करा पायेंगे अप्वाइंटमेंट
इ-हॉस्पिटल सेवा शुरू होने के बाद मरीज घर बैठे ओपीडी में चिकित्सीय परामर्श के लिए अप्वाइंटमेंट बुक करा पायेंगे. अस्पताल के विभिन्न विभागों में चिकित्सीय परामर्श पाने के लिए मरीजों को घंटों रजिस्ट्रेशन काउंटर में खड़े होकर पर्ची कटाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
पुराने व नये मरीजों के ट्रीटमेंट का ऑनलाइन रिकॉर्ड होगा तैयार
इ-हॉस्पिटल सेवा के तहत रजिस्ट्रेशन कराने के बाद से लेकर मरीज को क्या-क्या चिकित्सीय परामर्श दिये गये हैं, इसका ऑनलाइन रिकार्ड तैयार हो जायेगा. यानि, दूसरी बार इलाज कराने पर पूर्व में मिले रजिस्ट्रेशन नंबर से आसानी से पता लगाया जा सकेगा कि पहले मरीज ने अस्पताल के किस विभाग व किस चिकित्सक से इलाज करवाया था. पूर्व में इलाज के दौरान मिली पर्ची खो जाने पर भी रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए मरीज की सारी जानकारी अस्पताल के ई-हॉस्पिटल सेवा के रिकॉर्ड में दर्ज होगी.
ऐसे काम करेगा ई-हॉस्पिटल सेवा
ई-हॉस्पिटल सेवा पाने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. मरीज अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके बाद आपको ओपीडी में चिकित्सीय सेवा प्राप्त करने के लिए संबंधित विभाग की जानकारी देनी होगी. विभाग का चयन करने के साथ ही मरीज का स्लॉट बुक हो जायेगा. किस दिन और कितने बजे चिकित्सीय परामर्श के लिए आना है. इसकी जानकारी मरीज के मोबाइल में एसएमएस के जरिए भेज दी जायेगी.
ई-हॉस्पिटल सेवा शुरू होने के लाभ
-
चिकित्सीय परामर्श के लिए घर बैठे बुक करा पायेंगे अप्वाइंटमेंट.
-
ओपीडी के रजिस्ट्रेशन के लिए काउंटर में घंटों खड़े रहने की जरूरत नहीं होगी.
-
अस्पताल के पैथेलॉजी की रिपोर्ट ऑनलाइन देख पायेंगे.
-
अस्पताल के ब्लड बैंक में खून की उपलब्धता देख पायेंगे.
-
अस्पताल के मेडिकल काउंटर में कौन-कौन दवा उपलब्ध है, इसकी जानकारी दर्ज होगी.
डॉ अनिल कुमार, अधीक्षक ले बताया कि इ-हॉस्पिटल सेवा शुरू करने को लेकर टेंडर निकालने की तैयारी है. सेवा शुरू करने को लेकर किन उपकरणों की आवश्यकता होगी, इसकी जानकारी जुटायी जा रही है. जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ई-हॉस्पिटल सेवा शुरू कर दी जायेगी.