Bareilly News: दिल्ली-बरेली हाईवे पर शंखा नदी पुल के पास एक कार ने ऑटो और ई-रिक्शा में टक्कर मार दी. कार की टक्कर से रिक्शा चालक की मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हो गए. आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया.
ई-रिक्शा चालक को इलाज के लिए भेजा गया. मगर, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है.
Also Read: Bareilly News: बरेली की नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी की एक गलती ने बुजुर्ग की ली जान, ऐसे हुई मौतफतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में बरेली-दिल्ली हाईवे पर शंखा नदी पुल के पास शहर के थाना प्रेम नगर के मोहल्ला बानखाना निवासी बबलू (22 वर्ष) बुधवार शाम ई-रिक्शा से एक निजी मेडिकल कॉलेज का बेड लेकर जा रहा था. शंखा नदी पुल के पास तेज गति से आती कार ने ई-रिक्शा और टेंपो में टक्कर मार दी. इससे ई-रिक्शा चालक बबलू रिक्शे और बेड के नीचे दब गया.
Also Read: बरेली में कड़ी सुरक्षा के बीच परसाखेड़ा वेयरहाउस में रखी गई EVM, सपा नेताओं ने पहरेदारी के लिए लगाया टेंटराहगीरों ने बबलू को नीचे से निकाला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची. मगर, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मृत रिक्शा चालक के परिजनों को सूचना दी गई, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरना शुरू कर दिया है. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा.
पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश में जुटी है. मगर, वह हाथ नहीं आया है. इसके साथ ही ऑटो में सवार यात्री भी घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली