16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MPLAD eSakshi App: संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के लिए जारी हुआ ई-साक्षी मोबाइल ऐप

eSakshi App Update - सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (एमपीलैड) के तहत संशोधित कोष प्रवाह प्रक्रिया के लिए ई-साक्षी मोबाइल एप्लिकेशन शुरू किया है.

MPLAD eSakshi App News : सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (एमपीलैड) के तहत संशोधित कोष प्रवाह प्रक्रिया के लिए ई-साक्षी मोबाइल एप्लिकेशन शुरू किया है.

मोबाइल एप्लिकेशन से चीजें आसान होंगी. इससे संसद सदस्य के अपने निर्वाचन क्षेत्रों में विकास परियोजनाओं के साथ जुड़ने और प्रबंधन के तरीके में महत्वपूर्ण बदलाव आयेगा. मोबाइल ऐप सुविधा और पहुंच प्रदान करेगी, जिससे सांसद सुगमता के साथ परियोजनाओं का प्रस्ताव करने के साथ उसपर नजर रख सकेंगे और निगरानी कर सकेंगे.

Also Read: Amazon Sale: 1 हजार के अंदर लूट लो ऑफर, इतना सस्ता मिल रहा राउटर!

यह वास्तविक समय पर पहुंच, निर्णय लेने की प्रक्रिया को तेज और आसान बनायेगा. इससे उभरती जरूरतों या मुद्दों पर तेजी से कदम उठाना संभव हो पाएगा. सांख्यिकी मंत्रालय ने बयान में कहा कि संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना का उद्देश्य सांसदों को स्थानीय स्तर पर जरूरतों के आधार पर टिकाऊ सामुदायिक संपत्तियों के निर्माण के साथ विकासात्मक प्रकृति के कार्यों की सिफारिश करने में सक्षम बनाना है.

बयान में कहा गया है कि राव इंद्रजीत सिंह ने एमपीलैड योजना के तहत संशोधित कोष प्रवाह प्रक्रिया के लिए ई-साक्षी मोबाइल एप्लिकेशन जारी किया. इसमें कहा गया है कि ऐप सांसदों और संबंधित अधिकारियों के बीच संवाद बेहतर करेगा. इससे सूचनाओं का बेहतर तरीके से आदान-प्रदान हो सकेगा.इसके अतिरिक्त, मोबाइल ऐप सांसदों को उनकी प्रस्तावित परियोजनाओं की स्थिति और प्रगति पर त्वरित जानकारी प्रदान करके पारदर्शिता को भी बढ़ावा देगा.

Also Read: 20, 24, 28 दिन के रीचार्ज का झंझट अब भूल जाइए, Jio के इस कैलेंडर प्लान के फायदों पर फिदा हो जाएंगे

संशोधित दिशानिर्देशों का उद्देश्य योजना के दायरे को व्यापक बनाना है ताकि एमपीलैड योजना के कामकाज, कार्यान्वयन और निगरानी में सुधार पर जोर देने के साथ संसद सदस्यो को समाज की बदलती जरूरतों के अनुसार विकासात्मक कार्यों की सिफारिश करने में सक्षम बनाया जा सके. संशोधित दिशानिर्देशों के तहत पूरी प्रक्रिया वेब पोर्टल के माध्यम से संचालित होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें