Prayagraj News: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में ढहा मिट्टी का टीला, पांच छात्राएं दबीं, तीन की हालत नाजुक

प्रयागराज के फाफामऊ शांतिपुरम रेलवे फटक करीब एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित गोहरी गांव रविवार सुबह एक बार फिर चर्चा में आ गया. यह स्थिति कस्तूरबा गांधी विद्यालय में सेप्टी टैंक के लिए खोदी गई मिट्टी का टीला ढहने से पांच छात्रा घायल हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2021 3:00 PM
an image

Prayagraj News: प्रयागराज के फाफामऊ शांतिपुरम रेलवे फटक करीब एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित गोहरी गांव रविवार सुबह एक बार फिर चर्चा में आ गया. यह स्थिति कस्तूरबा गांधी विद्यालय में सेप्टी टैंक के लिए खोदी गई मिट्टी का टीला ढहने से पांच छात्रा घायल हो गई. इस हादसे में तीन छात्राओं की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी को इलाज के लिए बेली अस्पताल ले जाया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसा उस वक्त हुआ जब छात्राएं स्कूल परिसर में पड़ी मिट्टी हटा रही थीं. वहीं, स्कूल प्रशासन का कहना है कि हादसा सुबह खेलते वक्त हुआ.

सूचना पर पहुंचे सीनियर पुलिस अफसर
Prayagraj news: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में ढहा मिट्टी का टीला, पांच छात्राएं दबीं, तीन की हालत नाजुक 2

गोहरी गांव स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में सुबह हुई अचानक इस घटना की सूचना पाकर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया. स्थानीय लोगों की माने तो घटना के बाद ग्रामीणों और स्कूल प्रशासन में काफी गहमा गहमी हुई. घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण इक्कट्ठा हो गए. ग्रामीण घटना को लेकर स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रण किया.

घायल छात्राओं के नाम

1. वर्षा (13 वर्ष), कक्षा 8

2.अंकिता (12 वर्ष), कक्षा 8

3.रंगीनी (14 वर्ष), कक्षा 8

4. दीक्षा पटेल, कक्षा 8

5. साक्षी, कक्षा 7

Also Read: Prayagraj News: प्रयागराज में Bipin Rawat की लगेगी प्रतिमा, सड़क का भी रखा जाएगा नाम

रिपोर्ट : एसके इलाहाबादी

Exit mobile version