पूर्वी सिंहभूम : झाड़ग्राम जीआरपी में तपन की हत्या का मामला दर्ज, छानबीन शुरू
चाकुलिया स्थित जगन्नाथपुर निवासी 20 वर्षीय तपन पातर का शव पिछले दिनों कानीमहुली रेलवे ट्रैक से संदिग्ध स्थिति में बरामद हुआ था. परिजन इसे हत्या का मामला बता रहे थे.
चाकुलिया स्थित जगन्नाथपुर निवासी 20 वर्षीय तपन पातर का शव पिछले दिनों कानीमहुली रेलवे ट्रैक से संदिग्ध स्थिति में बरामद हुआ था. परिजन इसे हत्या का मामला बता रहे थे. प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए परिजन चाकुलिया, जामबनी थाना तथा झाड़ग्राम जीआरपी थाना का चक्कर लगा-लगाकर थक गये. अंततः झाड़ग्राम जीआरपी थाना में हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गयी है. थाना में कांड संख्या 9/23 से हत्या का मामला दर्ज किया गया. झाड़ग्राम जीआरपी प्रभारी मो राशिद खान ने सोमवार को घटना स्थल पर जांच की. जिस स्थान पर शव बरामद हुआ था, वह चाकुलिया और कानीमहुली रेलवे स्टेशन के बीच है. जांच के दौरान मुखिया राधानाथ मुर्मू समेत ग्रामीण उपस्थित रहे. घटनास्थल के समीप झाड़ियों में खून के धब्बे व किसी वस्तु को घसीटने के निशान मिले हैं. हालांकि, जीआरपी ऐसी किसी बात से साफ इनकार कर रही है. जीआरपी प्रभारी मो राशिद खान ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. जांच से पूर्व किसी प्रकार का बयान देना उचित नहीं होगा.
परिवार को न्याय दिलाए जीआरपी : मुखिया
बेंद पंचायत के मुखिया राधानाथ मुर्मू ने कहा कि तपन पातर की हत्या का मामला काफी जद्दोजहद के बाद झाड़ग्राम जीआरपी ने दर्ज कर लिया है. जीआरपी प्रभारी ने जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि अब उम्मीद जगी है कि पुलिस परिजनों को जल्द से जल्द न्याय दिलायेगी.
पुलिस सख्ती से जांच करे, तो होगा खुलासा
तपन पातर अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. पिता सुबोध पातर व मां सुमित्रा पातर ने बताया कि उसके बेटे तपन ने 17 दिसंबर की सुबह बताया कि जुगीतोपा की एक महिला के साथ उसका प्रेम संबंध हैं. वह विवाहिता है. उसका विवाह लोधाशोली में हुआ है. इसे लेकर महिला के परिजन उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैंं. 17 दिसंबर को फोन पर उसे जान से मारने की धमकी मिली थी. 17 दिसंबर से तपन गायब था. उसका शव रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ. परिजनों का कहना है कि तपन की हत्या कर इसे दुर्घटना का नाम देने के लिए रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है.
घटनास्थल के समीप मिले साक्ष्य बनेंगे सबूत
घटनास्थल के करीब मिले खून के धब्बे, झाड़ियों में घसीटने के निशान, मोबाइल लोकेशन व कॉल रिकॉर्ड तपन की हत्या से पर्दा उठाने का काम करेंगे. तमाम साक्ष्य पुलिस के लिए सबूत का काम करेगी. पुलिस को तत्परता से इन तमाम बिंदुओं पर जांच करनी चाहिए.
Also Read: पूर्वी सिंहभूम : सफेद बालू का काला धंधा तेजी से फैल रहा, करोड़ों के राजस्व का नुकसान