पूर्वी सिंहभूम : एनएच-18 पर खराब हाइवा में पीछे से मारी टक्कर, तीन की मौत
वाहन की मरम्मत कर रहे थे चालक, खलासी व स्थानीय युवक, दोनों हाइवा के चालक व स्थानीय युवक की मौत, खलासी की हालत गंभीर, मृतकों में दो सरायकेला और एक पूर्वी सिंहभूम (घाटशिला) का था रहने वाला, ब्रेकडाउन हाइवा के चालक सनोज कर्मकार व खलासी विकास कर्मकार चाचा-भतीजा थे...
घाटशिला थाना क्षेत्र में एनएच-18 पर ब्रेकडाउन के कारण खड़े हाइवा (जेएच-05, बीडी-7678) में दूसरा हाइवा (जेएच-05, बीआर-9096) टकराने से तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना मंगलवार (26 दिसंबर) रात करीब एक बजे की है. दोनों हाइवा पर बालू लदा था. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची. दो मृतक और एक घायल को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. वहीं, दूसरे हाइवा के केबिन में फंसे चालक के शव को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकला. दुर्घटना में घायल विकास कर्मकार (19) राजनगर के बाटुझोर का निवासी है. उसका इलाज चल रहा है. ब्रेकडाउन हाइवा बहरागोड़ा का बताया जा रहा है.
दुर्घटना में इनकी जान गयी
1. सनोज कर्मकार (21), बाटुछोर, राजनगर (सरायकेला-खरसावां)
2. अंबुज महतो, सरायकेला सदर (सरायकेला-खरसावां)
3. पवित्र कर्मकार उर्फ पिंटू, मनोहर कॉलोनी, घाटशिला (पूर्वी सिंहभूम)
दोस्त की मदद करने गया था पवित्र कर्मकार
घटना के संबंध में मृतक पवित्र कर्मकार के पिता शत्रुघ्न कर्मकार ने बताया कि बेटा रात लगभग एक बजे टाटा (जमशेदपुर) से चेचिस लेकर आया. इस दौरान पता चला कि उसके मित्र का बालू लदे हाइवा एनएच-18 पर खराब हो गया है. वह हाइवा की मरम्मत के लिए टॉर्च दिखाने गया. इस दौरान हादसा हो गया. ब्रेकडाउन हाइवा का चालक सनोज कर्मकार व खलासी विकास कर्मकार वाहन को दुरुस्त करने में लगे थे.
इकलौते पुत्र की मौत से परिवार में मातम
शत्रुघ्न कर्मकार ने बताया कि घटना में उनके इकलौते पुत्र की मौत हो गयी. मेरा तो सबकुछ उजड़ गया. उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पवित्र का घर घटनास्थल के पास में है. उसकी मां उसे भोजन करने के लिए बुला रही थी. उसने कहा कि दोस्त को टॉर्च दिखाकर आता हूं.
एनएच पर थोड़ी देर के लिए लगा जाम
घटना के बाद एनएच पर थोड़ी देर के लिए जाम लग गया था. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों हाइवा को क्रेन मंगाकर एनएच से हटाया. वहीं हाइवा से एनएच पर गिरे बालू को साफ कराया गया, ताकि दुर्घटना न हो.
आश्रितों को सरकारी प्रावधान से मिलेगा मुआवजा : विधायक
घटना की सूचना पाकर विधायक रामदास सोरेन घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. दुर्घटना में मारे गये तीन लोगों की जानकारी एसडीओ सत्यवीर रजक, बीडीओ यूनिका शर्मा और थाना प्रभारी विमल किंडो से ली. विधायक ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार से निर्धारित मुआवजा आश्रितों को मिलेगा. वाहन मालिकों को भी सहानुभूतिपूर्वक विचार करना चाहिए. मृतकों के परिजनों को घर छोड़ कर भाग जाना गलत है. मौके पर जिला परिषद सदस्य कर्ण सिंह, उप प्रमुख गोपाल कृष्ण अग्रवाल, विकास मजूमदार, काजल डॉन, दुर्गा चरण मुर्मू, काली पद गोराई, काली राम शर्मा, जगदीश भकत उपस्थित थे.
Also Read: पूर्वी सिंहभूम : दो ट्रकों में भिड़ंत, स्टीयरिंग में फंस कर चालक की मौत, दो घायल