पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया आईटीआई के 47 स्टूडेंट्स का हुआ प्लेसमेंट, जय भारत मारुति लिमिटेड ने दी नौकरी

चाकुलिया स्थित स्वामी विवेकानंद आईटीआई कॉलेज के 47 स्टूडेंट्स का फाइनल प्लेसमेंट हुआ. विभिन्न ट्रेड के स्टूडेंट्स को नौकरी मिल गई. इन स्टूडेंट्स का सेलेक्शन गुजरात की कंपनी जय भारत मारुति लिमिटेड ने ऑफलाइन कैंपस सेलेक्शन के तहत किया है.

By Rahul Kumar | October 12, 2022 8:54 AM
an image

East Singhbhum: चाकुलिया स्थित स्वामी विवेकानंद आईटीआई कॉलेज के 47 स्टूडेंट्स का फाइनल प्लेसमेंट हुआ. विभिन्न ट्रेड के स्टूडेंट्स को नौकरी मिल गई. इन स्टूडेंट्स का सेलेक्शन गुजरात की कंपनी जय भारत मारुति लिमिटेड ने ऑफलाइन कैंपस सेलेक्शन के तहत किया है. इस प्लेसमेंट प्रोग्राम में संस्थान के पासआउट स्टूडेंट्स के साथ-साथ दूसरे आईटीआई कॉलेज के स्टूडेंट्स भी शामिल हुए.

इन ट्रेड के स्टूडेंट्स का हुआ सेलेक्शन

इस ऑफलाइन कैंपस सेलेक्शन में फीटर, इलेक्ट्रीशियन और वेल्डर ट्रेड के कुल 87 प्रशिक्षणार्थियों ने कैंपस सिलेक्शन में हिस्सा लिया. जिसमें से कुल 47 प्रशिक्षणार्थियों का चयन कंपनी में कर लिया गया. फिटर ट्रेड के 21, इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के 17 और वेल्डर ट्रेड के 9 प्रशिक्षणार्थी सेलेक्ट किया गया. कंपनी के एचआर मोहित राज के द्वारा सभी 47 चयनित प्रशिक्षणार्थियों को जॉइनिंग लेटर भी दे दिया गया. जॉइनिंग लेटर पाकर प्रशिक्षणार्थी खुशी से झूम उठे.

Also Read: गर्म हो रहा है रांची के जगन्नाथपुर मंदिर के गर्भगृह का फर्श, रखते ही पिघल जा रहा घी

क्या कहते हैं प्राचार्य

चाकुलिया आईटीआई कॉलेज के प्राचार्य तरुण महंती ने कहा कि चयनित प्रशिक्षणार्थियों को 16,500 रुपये प्रति माह के वेतन पर लॉक किया गया है. इनका सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया गया. कैंपस सेलेक्शन की खास बात यह थी कि सभी प्रशिक्षणार्थियों के प्रश्नपत्र अलग-अलग थे. प्राचार्य तरुण महंती ने कहा कि समय-समय पर कॉलेज प्रबंधन द्वारा देश के विभिन्न नामी-गिरामी कंपनियों को बुलाकर कैंपस सेलेक्शन आयोजित किया जाता है ताकि प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार मिल सके. उन्होंने बताया कि अब तक 90 फीसदी से अधिक प्रशिक्षणार्थियों को नौकरी दिलाया जा चुका है.

Exit mobile version