पूर्वी सिंहभूम : चाकुलिया में रेलवे ट्रैक पर फंसा ट्रैक्टर, दो घंटे तक बाधित रहा ट्रेनों का परिचालन
चाकुलिया के सोनाहारा में मंगलवार सुबह 7.30 बजे डाउन लाइन पर पोल संख्या 184/8 के पास एक ट्रैक्टर रेलवे ट्रैक पर फंस गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना चाकुलिया के रेलकर्मियों को दी.
चाकुलिया के सोनाहारा में मंगलवार सुबह 7.30 बजे डाउन लाइन पर पोल संख्या 184/8 के पास एक ट्रैक्टर रेलवे ट्रैक पर फंस गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना चाकुलिया के रेलकर्मियों को दी. इसके बाद रेल विभाग के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गये. जेसीबी बुलाकर आनन-फानन में रेलवे ट्रैक से ट्रैक्टर को हटाया गया. ट्रैक्टर हटाने में लगभग 2 घंटे का समय लग गया. इस दौरान डाउन लाइन में ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. कई मालगाड़ियों को जहां-तहां रोक दिया गया. आरपीएफ के जवानों ने ट्रैक्टर को जब्त कर अपने साथ घाटशिला ले गये.
जानकारी के मुताबिक सोनाहारा से बड़ामारा मार्ग तक नहर किनारे सड़क का निर्माण कराया गया है. सोनाहारा के पास रेलवे लाइन होने के कारण सड़क को जोड़ा नहीं गया है. मंगलवार सुबह बड़ामारा की ओर से एक ट्रैक्टर दो पटरियों के बीच में अधिक गड्ढा होने के कारण बीचो-बीच फंस गया. तत्काल किसी ट्रेन के नहीं आने से बड़ी दुर्घटना टल गयी. दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर उत्तर प्रदेश के मथुरा की है. इस ट्रैक्टर पर धान झाड़ने वाली थ्रेसर मशीन लदी थी. इससे किसान धान झड़ाई का काम कराते हैं.
Also Read: पूर्वी सिंहभूम : छेड़खानी के आरोप में युवक को बांधकर पीटा, चाकुलिया में हाथियों का उत्पात जारी