पूर्वी सिंहभूम : बाइक के धक्के से युवक गिरा, पीछे से आ रहे ट्रेलर ने कुचला

धालभूमगढ़ और नरसिंहगढ़ के बीच एनएच-18 सर्विस रोड जानलेवा बन गया है. सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण और ट्रकों के खड़े रहने से दुर्घटनाएं हो रही हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2023 2:00 AM

धालभूमगढ़ और नरसिंहगढ़ के बीच एनएच-18 सर्विस रोड जानलेवा बन गया है. सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण और ट्रकों के खड़े रहने से दुर्घटनाएं हो रही हैं. अबतक दुर्घटनाओं में कई लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार की रात सर्विस रोड से दूसरी ओर पार हो रहे पैदल युवक की बाइक की चपेट में आने से मौत हो गयी. बाइक के धक्के से वह छिटककर हाइवे पर गिर गया. पीछे से आ रहे ट्रेलर से एक पांव बुरी तरह कुचल गया. सूचना मिलते ही एसआई जितेंद्र कुमार व सेवा ही धर्म ग्रुप के संचालक नौशाद अहमद पहुंचे. घायल को उठाकर सीएचसी पहुंचाया. यहां से रेफर कर एमजीएम ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. पेट्रोल पंप की ओर सर्विस रोड से जोड़शोल निवासी सूरज सिंह (24) अपनी पल्सर बाइक से बहरागोड़ा की ओर जा रहा था. इसी क्रम में नरसिंहगढ़ निवासी हीरा गायन (43) सड़क पार कर रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सूरज सिंह की बाइक से टकराने के बाद हीरा गायन सड़क पर गिर गया. सूरज सिंह बाइक समेत दूसरी ओर गिरकर घायल हो गया. तेज गति से आ रहे ट्रेलर की चपेट में हीरा गायन आ गया. इससे उसका पांव टूट गया. उसे शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट आयी. सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद उसे एमजीएम रेफर कर दिया गया. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

दो बाइकों की टक्कर में महिला समेत चार घायल, एक गंभीर

धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र में एयरपोर्ट से चाकुलिया जाने वाली सड़क पर दो बाइकों की टक्कर में चार लोग घायल हो गये. घायलों को नरसिंहगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया. चिकित्सक ने रसना देवी (52) को गंभीर हालत देख एमजीएम रेफर कर दिया. राजेश महतो, फटिक महतो, रसना महतो और 8 वर्षीय बेटा वरनाली महतो एक बाइक पर सवार होकर चाकुलिया के खड़बांदा जा रहे थे. दोलकी निवासी प्रफुल्ल महतो (62) अपनी बाइक से आ रहा था. प्रखंड कार्यालय की मोड़ पर अचानक प्रफुल्ल महतो के दाहिनी ओर मुड़ने से पीछे से आ रहे राजेश महतो की बाइक टकरा गयी. दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. सेवा ही धर्म ग्रुप के संचालक नौशाद अहमद घायलों को लेकर सीएचसी पहुंचे. प्राथमिक उपचार के बाद रसना महतो को एमजीएम रेफर कर दिया गया. ग्रामीणों की मांग है कि एयरपोर्ट चाकुलिया रोड के मोड पर अक्सर दुर्घटना होती हैं. एक वर्ष से ग्रामीण सीओ से स्पीड ब्रेकर निर्माण की मांग कर रहे हैं.

Also Read: पूर्वी सिंहभूम : एनएच-18 पर खराब हाइवा में पीछे से मारी टक्कर, तीन की मौत

Next Article

Exit mobile version