24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी सिंहभूम की डीसी विजया जाधव ने की योजनाओं की समीक्षा, कहा- समय सीमा में कार्य करें पूरा

पूर्वी सिंहभूम जिले की उपायुक्त विजया जाधव ने पोटका प्रखंड का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय में एक-एक कर विकास योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने खराब स्थिति पर गंभीरता दिखाते हुए सुधार लाने का सख्त निर्देश दिया.

East Singhbhum News: पूर्वी सिंहभूम जिले की उपायुक्त विजया जाधव ने पोटका प्रखंड का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय में एक-एक कर विकास योजनाओं की समीक्षा की. इस समीक्षा के दौरान डीसी ने बाल विकास व समाज कल्याण, स्वास्थ्य, कल्याण, शिक्षा, आपूर्ति, पशुपालन, मनरेगा, पीएम आवास अंचल सहित अन्य सभी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी से सरकार की सभी योजनाओं की प्रगति की जानकारी लिया.

परफॉर्मेंस को लेकर दिया निर्देश

उन्होंने खराब स्थिति पर गंभीरता दिखाते हुए सुधार लाने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि समय सीमा में कार्य की स्थिति में सुधार लाएं, नहीं तो नपेंगे. डीसी विजया जाधव ने सीडीपीओ विभा सिन्हा को छात्राओं के लिए शुरू सावित्री भाई फूले किशोरी समृद्धि योजना के तहत प्राप्त 5338 आवेदनों को जांचोपरांत प्रतिदिन सौ-सौ आवेदन पीएफएमएस से भुगतान हेतु जिला को भेजने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डॉ रजनी महाकुड़ को इनडोर मरीज संख्या बढ़ाने पर भवन एवं बेड उपलब्धता पर चर्चा किया. उन्होंने स्वास्थ्य की अन्य योजनाओं जैसे एनसी टेस्ट के लिए जादूगोड़ा एवं नरवा में अतिरिक्त व्यवस्था पर जोर दिया. डीसी ने शिक्षा विभाग की समीक्षा में छात्रों के बैंक खाता खुलने का आंकड़ों की जानकारी ली.

हर दिन सौ-सौ छात्रों का खोले बैंक अकाउंट

छात्रों के बैंक खाता खुलने में हो रही परेशानी को देखते हुए निर्देश दिया कि रोज एक-एक सौ बच्चों का खाता खोलें. इसके लिए दोपहर तीन बजे से काम शुरू करें. उन्होंने आपूर्ति पदाधिकारी को 6 माह एवं एक वर्ष से राशन नहीं लेने वालों की अलग-अलग सूची उपलब्ध कराने, पशु पालन विभाग को मुख्यमंत्री पशुधन योजना के लाभुकों को लाभ दिलाने, पीएम आवास का जियो टैग सहित अन्य प्रक्रिया तेजी से पुरा करने, मनरेगा से लोगों को रोजगार देने, एई और जेई को गांव-गांव घूमकर गुणवत्तापूर्ण काम कराने का निर्देश दिया.

म्यूटेशन का काम करें अपडेट

डीसी विजया जाधव ने अंचल विभाग को म्यूटेशन व छात्रों का प्रमाण पत्र अपटूडेट रखने को कही. समीक्षा बैठक से पूर्व डीसी ने हाई स्कूलों में चल रहे कक्षा नौंवी व दसवीं की मासिक परीक्षा का निरीक्षण किया. उन्होंने छात्र- छात्राओं द्वारा दी जा रही परीक्षा को नजदीक से जायजा लिया. इस दौरान एडीएम लॉ एंड आर्डर नंद किशोर लाल, सीओ इम्तियाज अहमद, बीडीओ निखिल गौरव कमान कच्छप आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें