Puja Special Trains : पूर्व रेलवे की सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी व हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलेगी विशेष ट्रेन

पूजा स्पेशल ट्रेन लिए बुकिंग नौ अक्तूबर से पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध होगी.पूजा स्पेशल ट्रेनों में वातानुकूलित सुविधा होगी. भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे द्वारा दो स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.

By Shinki Singh | October 6, 2023 2:15 PM
an image

 दुर्गापूजा के दौरान ट्रेनों में होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे (Eastern Railway) द्वारा दो स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. स्पेशल ट्रेन सियालदह और न्यू जलपाईगुड़ी और हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलेगी. 28 अक्तूबर से 25 नवंबर के मध्य 03103 सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन, सियालदह स्टेशन से प्रत्येक शनिवार को रात 11.40 बजे प्रस्थान करेगी. वापसी में 03104 न्यू जलपाईगुड़ी-सियालदह पूजा स्पेशल ट्रेन 29 अक्तूबर से 26 नवंबर के मध्य प्रत्येक रविवार को दोपहर 12.45 बजे रवाना होगी. वहीं, 82315 सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी सुविधा पूजा स्पेशल 21 अक्तूबर शनिवार को सियालदह स्टेशन से रात 11.40 बजे रवाना होगी. वापसी में 82316 न्यू जलपाईगुड़ी-सियालदह सुविधा स्पेशल ट्रेन 22 अक्तूबर को दोपहर 12.45 बजे न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से रवाना होकर अगले दिन रात 12.30 बजे सियालदह स्टेशन पहुंचेगी.


पूजा स्पेशल ट्रेनों में होगी वातानुकूलित सुविधा

03103/03104 और 82315/82316 पूजा स्पेशल ट्रेनें दोनों दिशाओं में नैहाटी, बंडेल, नवद्वीप धाम, कटवा, अजीमगंज, जंगीपुर रोड और मालदा टाउन, बारसोई, किशनगंज, अलुआबारी रोड स्टेशनों पर रुकेंगी. पूजा स्पेशल ट्रेनों में वातानुकूलित सुविधा होगी. 03027 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी पूजा स्पेशल एक से 29 नवंबर के मध्य प्रत्येक बुधवार को हावड़ा स्टेशन से रात 11.55 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10.45 बजे न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में 03028 न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन दो नवंबर से 30 नवंबर के मध्य प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 12.45 बजे न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से रवाना होकर अगले दिन रात 12.10 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी. इसके अलावा, 82301 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी सुविधा पूजा स्पेशल ट्रेन 25 अक्तूबर को हावड़ा स्टेशन से रात 11.55 बजे रवाना होगी.

Also Read: सिक्किम में बादल फटा, बंगाल में उफनाई तीस्ता नदी, बाढ़ के बने हालात सीएम ममता बनर्जी ने रद्द की छुट्टियां
पूजा स्पेशल ट्रेन लिए बुकिंग नौ अक्तूबर से

वापसी में 82302 न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा सुविधा पूजा स्पेशल 26 अक्तूबर को दोपहर 12.45 बजे न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से हावड़ा के लिए प्रस्थान करेगी. 03027/03028 और 82301/82302 दुर्गापूजा स्पेशल ट्रेनें दोनों दिशाओं में बंडेल, नवद्वीप धाम, कटवा, अजीमगंज, जंगीपुर रोड, मालदा टाउन, बारसोई, किशनगंज, अलुआबारी रोड स्टेशनों पर रुकेगी. 82315 सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी सुविधा पूजा स्पेशल ट्रेन (एक ट्रिप), 03103 सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन (पांच ट्रिप), 82301 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी सुविधा पूजा स्पेशल (एक ट्रिप) और 03027 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन (पांच ट्रिप) के लिए बुकिंग नौ अक्तूबर से पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध होगी.

Also Read: बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक को कलकत्ता हाईकोर्ट ने तलब किया, भागे-दौड़े पहुंचे ममता बनर्जी कैबिनेट के मंत्री

Exit mobile version