23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC News: दिवाली से छठ तक बिहार के लिए खुलेंगी 6 स्पेशल ट्रेनें, जेनरल कोच की स्लीपर कोच के रूप में होगी बुकिंग

Good News for Railway Passengers, IRCTC News, Diwali, Chhath, Special Trains for Bihar, Eastern Railway: दिवाली व छठ में यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए छह वन वे ट्रेनें चलेंगी. पूर्व रेलवे ने शनिवार (7 नवंबर, 2020) को यह जानकारी दी. जानकारी के अनुसार, ये ट्रेनें कोलकाता-सोनपुर, कोलकाता-बेतिया, हावड़ा-बेतिया, हावड़ा-खगड़िया, आसनसोल-पूर्णिया व भागलपुर-दरभंगा स्पेशल हैं.

कोलकाता/हावड़ा (जे कुंदन) : दिवाली व छठ में यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए छह वन वे ट्रेनें चलेंगी. पूर्व रेलवे ने शनिवार (7 नवंबर, 2020) को यह जानकारी दी. जानकारी के अनुसार, ये ट्रेनें कोलकाता-सोनपुर, कोलकाता-बेतिया, हावड़ा-बेतिया, हावड़ा-खगड़िया, आसनसोल-पूर्णिया व भागलपुर-दरभंगा स्पेशल हैं.

03105 कोलकाता-सोनपुर स्पेशल (वाया नैहाटी) 10 नवंबर को कोलकाता स्टेशन से दोपहर 1:20 बजे खुलेगी और रात 2:30 बजे सोनपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन नैहाटी, बंडेल, बर्दवान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, गिधौर, जमुई, किउल, बरिया, बरौनी, विद्यापतिधाम, मोहिउद्दीनगर, शाहपुर पटोरी, मेहनापुर रोड, मेघनपुर रोड पर रुकेगी.

03157, कोलकाता-बेतिया स्पेशल (वाया नैहाटी) 12 नवंबर को कोलकाता से रात 8:55 बजे खुलेगी और दूसरे दिन दोपहर 12 बजे बेतिया पहुंचेगी. यह ट्रेन नैहाटी, बंडेल, बर्दवान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, लखीसराय, बरौनी, दलसिंह सराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, चकिया, बापूधाम मोतिहारी और सगौली स्टेशनों पर रुकेगी.

Also Read: 200 से ज्यादा लोकल ट्रेनें चलाने का आज हो सकता है एलान, इन मुद्दों पर रेलवे और सरकार के बीच बनी सहमति

03055 हावड़ा-बेतिया स्पेशल 13 नवंबर को रात 9:05 बजे हावड़ा से रवाना होगी और दूसरे दिन दोपहर 12 बजे बेतिया पहुंचेगी. यह ट्रेन बंडेल, बर्दवान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, लखीसराय, बरौनी, दलसिंहपुर सराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, चकिया, बापूधाम मोतिहारी और सगौली जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी.

03053 हावड़ा-खगड़िया स्पेशल 13 नवंबर को रात 10 बजे हावड़ा से रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 11 बजे खगड़िया पहुंचेगी. यह ट्रेन बंडेल, बर्दवान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, लखीसराय, बरौनी और बेगूसराय स्टेशनों पर रुकेगी.

03501 आसनसोल-पूर्णिया स्पेशल 12 नवंबर को रात 11:40 बजे आसनसोल से रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 9:30 बजे पूर्णिया पहुंचेगी. यह ट्रेन दुर्गापुर, रामपुरहाट, मालदा टाउन, सांसी, हरिश्चंद्रपुर, कुमेदपुर और कटिहार स्टेशनों पर रुकेगी.

Also Read: Kolkata Local Train Start Date: बंगाल में 11 नवंबर से चलेंगी 362 लोकल ट्रेनें, रेल मंत्री ने किया एलान

03403 भागलपुर-दरभंगा स्पेशल (वाया मुंगेर) 13 नवंबर को भागलपुर से सुबह 6:15 बजे खुलेगी और उसी दिन दोपहर 12:15 बजे दरभंगा पहुंचेगी. यह ट्रेन सुल्तानगंज, मुंगेर, बेगूसराय, बरौनी जंक्शन और समस्तीपुर जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी. इन सभी ट्रेनों में वातानुकूलित, शयनयान श्रेणी और द्वितीय श्रेणी के कोच होंगे.

(नोट- 03105, कोलकाता-सोनपुर स्पेशल के लिए बुकिंग 8 नवंबर से, 03157, कोलकाता-बेतिया स्पेशल व 03501, आसनसोल-पूर्णिया के लिए बुकिंग 9 नवंबर से, 03055, हावड़ा-बेतिया स्पेशल, 03053, हावड़ा-खगड़िया स्पेशल व 03403, भागलपुर-दरभंगा स्पेशल के लिए बुकिंग 10 नवंबर से शुरू होगी. इन ट्रेनों के लिए विशेष शुल्क लगाया जायेगा. जनरल कोच को सेकेंड क्लास कोच के रूप में बुक किया जायेगा.)

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें