Eclipse 2024 In India: साल 2024 में कुल कितने लगेंगे ग्रहण, जानें भारत में कब दिखेगा और किसका लगेगा सूतक काल

Eclipse 2024 In India: साल 2024 में कुल कितने लगेंगे ग्रहण लगेंगे. सूर्य ग्रहण कब कब लगेगा और चंद्र ग्रहण कब लगेगा. क्या ये सभी ग्रहण भारत में देखा जएगा या नहीं. आइए जानते है साल 2024 में पहला ग्रहण चंद्र ग्रहण होगा.

By Radheshyam Kushwaha | December 23, 2023 4:26 PM

Eclipse 2024 Date and SutakTime: हिंदू धर्म में सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण का विशेष महत्व है, इसे वैज्ञानिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण घटना माना जाता है. साल 2024 में कुल 5 ग्रहण लगने जा रहे हैं. इनमें 2 सूर्य ग्रहण और 3 चंद्र ग्रहण हैं. साल 2024 में पहला ग्रहण चंद्र ग्रहण होगा. यह ग्रहण 25 मार्च को सोमवार के दिन लगेगा. ग्रहण के दौरान शुभ कार्यों की मनाही होती है.

साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण

साल 2024 में पहला ग्रहण चंद्र ग्रहण होगा. यह ग्रहण 25 मार्च को सोमवार के दिन लगेगा, इन दिन पूर्णिमा तिथि होगी. यह इस साल का पहला चंद्र ग्रहण होगा, क्योंकि पहला सूर्य ग्रहण अप्रैल में लगेगा. यह चंद्र ग्रहण समय सुबह 10 बजकर 24 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 01 मिनट तक रहेगा, इस चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 04 घंटे 36 मिनट तक है. यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा और इस वजह से भारत में सूतक मान्य नहीं होगा.

साल 2024 का पहला सूर्यग्रहण

साल 2024 में पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को लगेगा, इस दिन रात में 9 बजकर 12 मिनट पर सूर्यग्रहण शुरू होगा और मध्य रात्रि में 1 बजकर 25 मिनट पर समाप्त होगा. सूतक काल की शुरुआत ग्रहण लगने के 12 घंटे पहले से हो जाती है, इसलिए 8 अप्रैल 2024 को सुबह 9 बजकर 12 मिनट पर सूतक काल आरंभ होगा.

साल 2024 का पहला चंद्रग्रहण कहां-कहां दिखाई देगा…

साल 2024 का पहला चंद्रग्रहण ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, अटलांटिक महासागर, प्रशांतमहासागर समेत कई क्षेत्रों में नजर आएगा. भारत में यह चंद्रग्रहण दिखाई नहीं देगा, इसलिए सूतक काल भी नहीं लगेगा.

भारत में सूतक मान्य होगा

साल 2024 का पहला सूर्यग्रहण पश्चिमी एशिया, दक्षिण-पश्चिम यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, अटलांटिक महासागर, उत्तरी धुव्र, दक्षिणी धुव्र और अफ्रीका में देखा जाएगा. भारत में सूर्य ग्रहण नहीं दिखेगा, इसलिए सूतक काल भी मान्य नहीं होगी.

साल 2024 का दूसरा सूर्यग्रहण

साल 2024 का आखिरी सूर्यग्रहण 2 अक्टूबर को लगेगा. सूर्य ग्रहण इस दिन रात 9 बजकर 13 मिनट पर लगेगा और मध्य रात्रि 3 बजकर 17 मिनट तक रहेगा, इसके साथ ही साल के दूसरे सूर्यग्रहण के सूतक काल की शुरुआत 2 अक्टूबर को सुबह 9 बजकर 13 मिनट पर होगा.

साल 2024 का आखिरी सूर्यग्रहण भारत में नहीं दिखेगा

साल 2024 का आखिरी सूर्यग्रहण भारत में नहीं दिखेगा, इसलिए सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. हालांकि, साल के दूसरे चंद्रग्रहण को अमेरिका, दक्षिण अमेरिका और अटलांटिक महासाग में देखा जा सकेगा. साल 2024 में दोनों सूर्यग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा.

Also Read: Hanuman Ji ki Puja: क्या आप जानते हैं हनुमान जी को क्यों चढ़ाया जाता है चोला, जानें पूजा विधि और पूजन सामग्री
साल 2024 का दूसरा चंद्रग्रहण

साल 2024 का आखिरी चंद्रग्रहण 18 सितंबर 2024 को सुबह 6 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगा और सुबह 10 बजकर 17 मिनट पर समाप्त होगा. साल 2024 का आखिरी चंद्रग्रहण यूरोप, उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका, साउथ और नॉर्थ अफ्रीका, अटलांटिक महासागर और आर्कटिक महासागर में नजर आएगा. भारत में साल का आखिरी चंद्रग्रहण भी नहीं दिखाई देगा.

ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे

यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version